ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : ओ.टी. की कल्चर रिपोर्ट नेगेटिव आने पर शनिवार को ही शाम से जिला चिकित्सालय का ओ.टी. क्रियाशील

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


महासमुंद : ज़िला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर (ओ. टी. ) की कल्चर रिपोर्ट नेगेटिव आई है । अर्थात ओ.टी. में किसी भी प्रकार का बैक्टिरियल इन्फेक्शन नहीं पाया गया है।
 
रिपोर्ट प्राप्त होने के तुरंत बाद शनिवार को ही शाम से जिला चिकित्सालय का ओ.टी. क्रियाशील हो गया । कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने ओ.टी. प्रकरण को गंभीरता से लिया सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ तुरंत तकनीकी ख़राबी का पता क़र दुरुस्ती  कराने के निर्देश दिए थे ।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के मंडपे नेआज  बताया कि जिला चिकित्सालय में संचालित ऑपरेशन थियेटर के प्रथम तल पर 20 बिस्तर फैमिली प्लानिंग वार्ड का निर्माण कार्य माह दिसंबर से प्रगति पर है , वार्ड निर्माण कार्य प्रारंभ होने के तुरंत बाद ही ओ. टी. में विभिन्न स्थानों पर सीपेज आने लगा था ,जिसकी वजह से ओ. टी. बंद करना पड़ा था। निर्माण एजेंसी ( सी जी एम एस सी) से हुई बातचीत के अनुसार निर्माण कार्य जारी होने तक ओ. टी. का कार्य प्रभावित होने की बात कही गई ।

फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में सीपेज के बंद होने के पश्चात ओ.टी. का सैंपल कल्चर परिक्षण हेतु अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर (एम्स) भेजा गया था,  05 मार्च को प्राप्त रिपोर्ट में ओ टी में बैक्टीरियल इन्फेक्शन होना पाया गया।

पुनः एम्स के विशेषज्ञों के निर्देशन में ओ.टी.की क्लीनिंग कर सैंपल कल्चर परीक्षण हेतु दिनांक 23 मार्च को भेजा गया। प्राप्त रिपोर्ट में ओ.टी. की कल्चर रिपोर्ट नेगेटिव आई है अर्थात ओ.टी .में किसी भी प्रकार का बैक्टिरियल इन्फेक्शन नहीं पाया गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के तुरंत बाद  शनिवार को ही शाम से जिला चिकित्सालय का ओ टी क्रियाशील है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook