महासमुन्द : केंदुवा में 71 दिव्यांगजनों से यू.डी.आई.डी. कार्ड के लिए मिले आवेदन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : समाज कल्याण विभाग के उप-संचालक श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि विकासखण्ड सरायपाली के ग्राम केंदुवा में दिव्यांगजन प्रमाणीकरण, नवीनीकरण एवं दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र के लिए शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि जिसमें कुल 140 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया। इनमें अस्थिबाधित 85, श्रवणबाधित 25, मानसिक 10 एवं दृष्टिबाधित 20 दिव्यांगजन पंजीकृत हुए। इन पंजीकृत दिव्यांगों में से 37 को नवीन प्रमाण पत्र एवं 26 का नवीनीकरण प्रमाण पत्र जारी किया गया तथा 71 दिव्यांगजनों से दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र (यू.डी.आई.डी.) कार्ड हेतु एवं 13 सहायक उपकरण हेतु आवेदन प्राप्त हुआ।
Leave A Comment