ब्रेकिंग न्यूज़

कल भक्त माता कर्मा जयंती, की  छुट्टी के दिन भी 125 स्वास्थ्य केंद्रों पर होगा टीकाकरण

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 
महासमुंद : कल बुधवार 7 अप्रैल को भक्त माता कर्मा जयंती के अवकाश के दिन भी  ज़िला अस्पताल सहित 125  स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा। वैक्सीनेशन प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक लगाया जाएगा।
 
इनमें ज़िला चिकित्सालय महासमुंद सहित 21 स्वास्थ्य केंद्रों पर बागबाहरा में 25, बसना और पिथौरा ब्लॉक के 26-26  केंद्रों और सरायपाली के 27 स्वास्थ्य  केंद्रों पर टीका कारण होगा। ज़िले के 45 उम्र से ज़्यादा सभी लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook