ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : वार्ड क्रमांक 7 नयापारा कंटेनमेंट जोन से मुक्त

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 


महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डोमन सिंह ने  वार्ड क्रमांक 7 नयापारा नगर पालिका परिसर ज़िला महासमुंद को कंटेनमेंट ज़ोन से मुक्त कर दिया गया है।  इस क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) पाॅजिटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। अब इसे कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। इस आशय के आदेश आज जारी कर दिए है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 7/4/2021 को प्रतिवेदित किया गया कि छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु कंटेनमेंट संबंधी दिशा-निर्देश के तहत इन  कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में 14 दिनों की अवधि पूर्ण हो चुकी है एवं उपरोक्त कंटेनमेंट जोन में विगत 14 दिनों से कोई भी धनात्मक मरीजों की पुष्टि नहीं हुई है। मरीज़ के सम्पर्क में आए 117 लोगों की सेम्पल जाँच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इस कारण कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने  उक्त वार्ड को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook