खुदरा मूल्य से अधिक कीमत पर सामग्री विक्रय करने वालों पर की जाएगी कानूनी कार्यवाही अधिकतम खुदरा मूल्य के भीतर नागरिकों को सामग्री उपलब्ध कराएं: कलेक्टर श्री डी. सिंह
महासमुन्द 13 अप्रैल 2021/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डोमन सिंह ने कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रसार के रोकथाम उपरोक्त आदेशों का पालन सुनिश्चित करते हुए धारा 144 के अधीन प्रतिबंधों से मुक्त सभी आवश्यक सामग्री की उपलब्धता अधिकतम खुदरा मूल्य के भीतर आम जनता तक सुनिश्चित करने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता 1973 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में 05 दल का गठन किया गया है।
इनमें नगर पालिका क्षेत्र महासमुंद एवं नगर पंचायत क्षेत्र तुमगांव अंतर्गत खाद्य निरीक्षक श्री कमल नारायण साहू, श्री चंद्रशेखर वर्मा, नापतौल निरीक्षक श्री महेंद्र कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती ज्योति भानु एवं राजस्व निरीक्षक श्री डी.के. निर्मलकर शामिल है। नगर पालिका क्षेत्र बागबाहरा के अंतर्गत खाद्य निरीक्षक सुश्री आरती यादव एवं नगर पालिका के उप अभियंता श्री शशि प्रताप सिंह शामिल है। इसी प्रकार नगर पंचायत क्षेत्र पिथौरा के अंतर्गत खाद्य निरीक्षक श्रीमती सुशीला गवेल एवं प्रभारी राजस्व निरीक्षक श्री चंद्रशेखर शुक्ला शामिल है। नगर पंचायत क्षेत्र बसना के लिए खाद्य निरीक्षक श्री चंद्रकांत बघेल एवं सहायक राजस्व निरीक्षक श्री अमित कुमार सनद तथा नगरपालिका क्षेत्र सरायपाली के अंतर्गत खाद्य निरीक्षक श्री गौर सिंह जात्रे एवं नगर पालिका के कैशियर श्री दुर्गेश रथ को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता अधिकतम खुदरा मूल्य के भीतर आम जनता तक सुनिश्चित करने के लिए कार्य करेंगे।
गठित दल के संबंधित अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रसार के रोकथाम तथा उसके संबंध में जारी आदेशों का पालन सुनिश्चित कराते हुए धारा 144 के अधीन प्रतिबंधों से मुक्त सभी आवश्यक सामग्री की अधिकतम खुदरा मूल्य के भीतर आम जनता तक उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कार्य करेंगे। दल के सदस्य आवश्यकतानुसार क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। ये सभी अधिकारी-कर्मचारी सहायक खाद्य अधिकारी श्री संजय शर्मा के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे। यदि कोई व्यक्ति आदेशों का उल्लंघन करते हुए अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक कीमत पर खाद्य सामग्री इत्यादि का विक्रय करें तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। गठित दल किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायत, फीडबैक इत्यादि पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे तथा व्हाट्सएप के माध्यम से नियमित रिपोर्टिंग करेंगे।
Leave A Comment