गन्ना खरीदी 11 दिसम्बर से प्रारंभ
सूरजपुर : प्रबंध संचालक माँ महामाया सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, अम्बिकापुर ग्राम केरता जिला सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार गन्ने का 11 वां पेराई सीजन 2019-20 के लिए 15 विकासखण्डों की गन्ना रकबा 10711 हेक्टेयर से कुल पेराई लक्ष्य 3,50,000 मिट्रिक टन रखा गया है। गन्ना खरीदी 11 दिसम्बर 2019 से प्रारंभ कर दी गई है। कृषकों को कलैण्डर अनुसार गन्ना अपूर्ति पर्ची जारी किया जा रहा है। कृषकों को गन्ना साफ-सुथरा अगोला पत्ती रहित कटाई के 18 घंटे के अंदर निर्धारित तिथि पर लाया जा सकता है। जिससे चीनी परता में वृद्धि होने से कृषकों को भी लाभ होगा।
Leave A Comment