ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द :सरपंच संघ ने कलेक्टर को सांैपी 40 हजार रूपए का चेक, कलेक्टर ने जताया आभार

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

No description available.

 
महासमुन्द : जिले के सभी वर्गों के द्वारा कोविड-19 के संक्रमण एवं रोकथाम के लिए अपने स्तर पर पहल कर वैश्विक महामारी से निपटने के लिए एवं जरूरतमंद लोगों को सहयोग तथा सहायता पहुंचाने के लिए बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं।

इसी कड़ी में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री डोमन सिंह से मुलाकात कर सरपंच संघ के प्रतिनिधि इनमें सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र चंद्राकर, ग्राम खरोरा की सरपंच श्रीमती सुनीता चंद्राकर, कांपा के सरपंच श्री गजानंद साहू, बेलसोंडा की सरपंच श्रीमती भामिनी चंद्राकर, साराडीह के सरपंच श्री साजन यादव एवं बेलसोंडा के उप सरपंच श्री हुलसी चंद्राकर ने कोविड-19 के इस दौर में जीवन दीप समिति को आॅक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन खरीदनें के लिए सहयोग के रूप में 40 हजार रूपए का चेक सौंपा। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने जिला प्रशासन की तरफ से उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौर पे गांवों में भी आप लोग जरूरतमंद लोगों का भरपूर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook