महासमुन्द : निजी चिकित्सालयों एवं पैथोलाॅजी केन्द्रों पर कोविड-19 जांच की दरें निर्धारित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राज्य में स्थित निजी अस्पतालों एवं पैथोलाॅजी केन्द्रों में कोविड-19 जाॅच के लिए आरटीपीसीआर, रैपिड एंटीजन टेस्ट एवं ट्रू नाॅट टेस्ट के संबंध में शुल्क निर्धारित किया हैं। इनमें यदि कोविड-19 का सेम्पल कलेक्शन पैथोलाॅजी संेटर में लिया जाता है तो जाॅच शुल्क प्रति आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 550 रूपए, प्रति ट्रू नाॅट टेस्ट के लिए 1300 रूपए एवं प्रति रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 150 रूपए की राशि लिया जाएगा।
इसी तरह यदि कोविड-19 का सेम्पल कलेक्शन मरीज के घर से या प्राइवेट अस्पताल में जाकर लिया जाता है तो अतिरिक्त जाॅच शुल्क प्रति आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 200 रूपए, प्रति ट्रू नाॅट टेस्ट के लिए 200 रूपए एवं प्रति रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 200 रूपए की राशि लिया जाएगा। इस शुल्क में सेम्पल कलेक्शन, ट्रांसपोर्ट शुल्क एवं कंज्युमेबल, पीपीई किट इत्यादि शुल्क शामिल है। निजी चिकित्सालयों एवं पैथोलाॅजी केन्द्रों द्वारा कोविड-19 जांच की निर्धारित दरों को मरीज प्रतीक्षालय, बिलिंग काउंटर के प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित करना एवं इसके लिए आई.सी.एम.आर. तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए दिशा-निर्देश का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।
Leave A Comment