ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 
महासमुन्द : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिले के सरायपाली तहसील के ग्राम बालसी निवासी श्री जालन्धर प्रधान, ग्राम अर्तुण्डा निवासी श्रीमती पुष्पांजली कुम्हार एवं ग्राम केसराटाल निवासी श्री बाबलू प्रधान के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किया हैं। इसी प्रकार नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम मंत्री श्री शिवकुमार डहरिया ने जिला मुख्यालय महासमुन्द के श्री विराज चन्द्राकर, श्रीमती सुख बाई पात्रे, सरायपाली तहसील के ग्राम छोटे साजापाली निवासी श्री दुलारसिंह, श्रीमती मोहरमती, ग्राम राजाडीह निवासी श्री श्यामलाल बारी, ग्राम तोष़गांव निवासी श्री मोहित राम, ग्राम मुनगाडीह निवासी नेहा बंजारे, ग्राम बतौरी निवासी श्री रूपेश बेहेरा, सरायपाली निवासी श्रीमती नवीना सोना तथा विकासखण्ड बसना के ग्राम मुनगाडीह निवासी श्री रतन लाल बंजारे एवं श्री मालिकराम बंजारे, ग्राम सलखण्ड निवासी श्री प्रकाश साहू, ग्राम बड़ेसाजापाली निवासी श्री ईश्वर प्रसाद पटेल एवं ग्राम भंवरपुर निवासी श्री श्रवण कुमार के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किया हैं। इन संबंधित हितग्राहियों को राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं साक्ष्य के साथ तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आर. टी. जी. एस. के माध्यम से किया जा सकेेें।  

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook