ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : महासमुन्द एसडीएम ने नागरिकों को किराना, सब्जी, फल, चिकन, अंडा, मछली उपलब्ध कराने के लिए विक्रेताओं को पास जारी किया

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 
महासमुंद : कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखकर लाॅकडाउन के अवधि में आम जनताओं को राशन सामग्री, सब्जी एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने महासमुंद विकासखण्ड के अंतर्गत होम डिलीवरी के लिए मंगलवार 27 अप्रैल को 34 विक्रेताओं के लिए पास जारी किया है। अब तक श्री चंद्रवंशी ने 55 किराना सामग्री विक्रेताओं, 65 सब्जी विक्रेताओं, 21 फल विक्रेताओं तथा 19 चिकन, अंडा एवं मछली विक्रेताओं के लिए पास जारी किया गया है।

इनमें किराना सामग्री के विक्रय के लिए वार्ड क्रमांक 28 मौहारीभांठा निवासी श्री तुलसी राम साहू (70678-55144), कृष्णानी एजेंसी महासमुंद निवासी श्री दिलीप कृष्णानी (94252-15571), गुलाबचंद महावीर महासमुंद निवासी श्री संतोष कुमार साहू (99261-32317), गांधी चैक महासमुंद निवासी श्री पंकज राठी (84588-89853), बेलसोंडा निवासी श्री महेश चंद्राकर (96449-15390), हेमंत किराना स्टोर्स झलप निवासी श्री हेमंत अग्रवाल (83191-01414), महासमुंद निवासी श्री अनूप चंद जैन (97548-93000), राजेश जैन (99261-65002), महेश कुकरेजा (90395-50006), वार्ड क्रमांक 23 सुभाष नगर निवासी श्री सुखीत राम पटेल (95163-48329), इमलीभांठा महासमुंद निवासी श्री रामकिशन निर्वाण (96851-58817), बाजार वार्ड महासमुंद निवासी श्री मनोहर साहू (99939-48160), कृष्णा ट्रेडर्स महासमुंद निवासी श्री नरेश मोरयानी (99261-92216), पिटियाझर महासमुंद निवासी श्री नारायण साहू (72230-41111), नयापारा महासमुंद निवासी श्री घनश्याम साहू (91795-00739) एवं श्री उत्तम पटेल (77459-66783) को पास जारी किया गया है।
इसी प्रकार सब्जी विक्रेताओं के लिए वार्ड नंबर 28 मौंहरीभांठा निवासी श्रीमती डीगेश्वरी साहू (70678-55144), वार्ड क्रमांक 17 महासमुंद निवासी श्री निलेश कुमार पटेल (97530-45382), वार्ड क्रमांक 11 दलदली रोड निवासी श्री भरत सिंह ध्रुव (62661-82457), महासमुंद निवासी श्री छनि यादव (88899-28935), श्री शिव कुमार साहू (9089 8877 035), नयापारा महासमुंद निवासी श्री नागेश कुमार (97546-77380), महासमुंद निवासी श्री मोहम्मद आशिफ (91117-39963), नयापारा महासमुंद निवासी श्री चंद्रशेखर खोबागड़े (95167-56075), रमन टोला महासमुंद निवासी श्री बिसहत यादव (70474-38234), नयापारा महासमुंद निवासी श्री उत्तम राव कारेमोरे (94792-00861), श्री हीरालाल कामेड़ (91094-13791) एवं नागेश कुमार (97546-77380) के लिए पास जारी किया गया है। इसी तरह होम डिलीवरी के लिए अंडा विक्रेता महासमुंद निवासी श्री मोहम्मद यूनुस राजवानी (99268-12755), मछली विक्रेता दलदली रोड महासमुंद निवासी श्री मोहम्मद मसूर (62603-03384), पुराना धानमंडी निवासी श्री सफर अली (95845-37278) के लिए एवं चिकन विक्रेताओं वार्ड क्रमांक 11 महासमुंद निवासी श्री भरत सिंह धु्रव (62661-82457), दलदली रोड महासमुंद निवासी श्री प्रीतम साहू (79991-50322) एवं श्री अनूप यादव (91316-06219) शामिल है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook