महासमुंद : लॉकडाउन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों की कर रहें हैं साफ-सफाई
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड टीकाकरण कराने के लिए 45 वर्ष के अधिक आयु के लोगों को घर-घर जाकर प्रेरित किया जा रहा है
कोरोना संक्रमित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को जिला महिला बाल विकास अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी द्वारा घर जाकर ऑक्सीमीटर, वेपोराईजर तथा दवाई कीट एवं आवश्यक राशन सामग्री उपलब्ध करा रहें हैं

महासमुंद : राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित 1780 आंगनवाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा घर-घर जाकर रेडी टू ईट का वितरण किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 6 माह से 3 वर्ष के बच्चे तथा 3 से 6 वर्ष के बच्चों गर्भवती महिलाओं एवं शिशुवती महिलाओं तथा गंभीर कुपोषित बच्चे को उनके घर जाकर माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को रेडी टू ईट का वितरण किया जा रहा है।

लॉकडाउन के दौरान भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों की साफ-सफाई की जा रही है एवं टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया जा रहा है, साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड टीकाकरण कराने के लिए भी 45 वर्ष के अधिक आयु वर्ग के लोगों को प्रेरित किया जा रहा है व कंटेनमेंट जोन में एक्टिव सर्विलेंस में भी आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत सेक्टर पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका जो भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं उनको जिला महिला बाल विकास अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी द्वारा घर जाकर ऑक्सीमीटर और वेपोराईजर तथा दवाई का कीट एवं आवश्यक राशन सामग्री का सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है। जिले में वर्तमान में तीन पर्यवेक्षक एवं 18 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 02 सहायिका कोरोना पॉजिटिव हैं जिन्हें सहयोग प्रदान किया गया है।

Leave A Comment