महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने पात्र नागरिकों को कोविड-19 के द्वितीय चरण के टीका लगाने का किया आग्रह
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह नेे बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम मे कोविड-19 वैक्सीन अत्याधिक असरकारक है और यह साबित हो चुका है। लेकिन कुछ लोगों के मन मे आज भी भ्रांतिया है जो कि पूरी तरह गलत है। इसलिए ऐसे सभी पात्र व्यक्ति जिनके द्वारा कोरोना का प्रथम टीका लगवाया जा चुका है, और उनके निर्धारित दिवस पूर्ण होने वाले है। उनसे आग्रह किया है वे कोविड-19 के दूसरा टीका लगवाने के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र मे संपर्क करे।
जिससे कोरोना महामारी के संक्रमण को रोका जा सके। इसके साथ ही कोरोना टीका लगवाये जाने के बाद कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना जरूरी है क्योंकि दूसरी डोज लगने के 14 दिन उपरांत शरीर मे एन्टीबाॅडी बनती है, और हमारा प्रतिरक्षात्मक तंत्र मजबूत होता है। फिर भी मास्क लगाना, भीड़ से बचना, हाथांे को नियमित रूप से साबुन, पानी से धोना, सामाजिक दूरी का पालन करना और सेनेटाइजर का उपयोग करना जरूरी है।
Leave A Comment