महासमुंद : स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : आवास एवं पर्यावरण, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने जिले के पिथौरा तहसील के ग्राम कोल्दा निवासी श्री महेश चक्रधारी एवं महासमुन्द तहसील के ग्राम गबौद निवासी श्री टीकम चंद दीवान के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किया हैं।
इसी प्रकार नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत ने बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम टेढ़ीनारा निवासी श्री मितेश कुमार के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किया हैं। इन संबंधित हितग्राहियों को राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं साक्ष्य के साथ तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आर. टी. जी. एस. के माध्यम से किया जा सकेेें।
Leave A Comment