गौण खनिज साधारण रेत का उत्खनन पट्टा के आबंटन की नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) की सूचना
सूरजपुर : कलेक्टर दीपक सोनी से प्राप्त जानकारी अनुसार कार्यालय कलेक्टर (खनिज शाखा) सूरजपुर द्वारा छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम, 2019 के नियम-6 के तहत् नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) के माध्यम से रेत खदान समूहों के अन्तर्गत रेत उत्खनन पट्टा आबंटन किया जाना है, जिस हेतु अर्हता प्राप्त बोलीदार नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) में भाग ले सकते है।
नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) हेतु बोली, दिनांक 02 जनवरी 2019 से 09 जनवरी 2019 तक जमा की जाएगी, इच्छुक बोलीदार खदानों का आबंटन हेतु निविदा की नियम एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी वेबसाईट एवं कार्यालय कलेक्टर (खनिज शाखा), सूरजपुर संबंधित ग्राम/जनपद/जिला पंचायत भवन के सूचना पटल से प्राप्त किया जा सकता है।


.jpg)



.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment