ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : : कलेक्टर ने पात्र लोगों को वैक्सीनेशन लक्ष्य के अनुरूप शत्-प्रतिशत् कराने के दिए निर्देेश
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 
 
जिले को मिले 4500 कोविसिल्ड और 870 को-वैक्सीन के टीके  

सभी विकासखण्डों के निर्धारित प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आज लगाए जायेंगे पात्र लोगों को टीके
 
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखकर उसके बचाव एवं नियंत्रण के लिए गुरूवार 29 अप्रैल को संयुक्त रूप से 30 स्थलों पर वैक्सीनेशन लक्ष्य के अनुरूप शत्-प्रतिशत् करने एवं स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देेश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इन कोविड-19 सत्र स्थल पर वैक्सीनेशन का कार्य प्रातः 09ः00 बजे से प्रारम्भ  किया जाएगा। जिसमें 45 वर्ष से 59 वर्ष के को-माॅर्बिड एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्गांे के लोगों का टीकाकरण किया जाना है। जिले में कोविसिल्ड के 4500 टीके तथा 870 को-वैक्सीन के टीके प्राप्त हुए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बागबाहरा विकासखण्ड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बागबाहरा में ग्राम सुनसुनिया, सोनदादर, आमगांव, सिर्री पठारीमुड़ा, दारगांव के अलावा नगरीय निकाय बागबाहरा के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 से लेकर वार्ड क्रमांक 15 तक के पात्र व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खल्लारी में ग्राम तरपोंगी, आंेकारबंध, मोंहदी, हाड़ाबंध, चुरकी, कन्हारपुरी, भीमखोज, अंवराडबरी, खल्लारी एवं बोईरगांव शामिल है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोमाखान में सिवनीकला, सिवनीखुर्द, मतगुड़ा, सोनामुंदी, बिंद्रावन, उखरा, कुलिया, पंड्राचुंवा, सरायपाली, बंधापार, कोमाखान, लुकुपाली एवं सुअरमाल शामिल है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खम्हरिया में ग्राम ठोंगा, साल्हेभाठा, धरमपुर, अमेठी, बिजराडीह, अमेठी, तमोरा, आमाकोनी, छिंदोला, पचेड़ा, खम्हरिया, अमलीडीह एवं रोड़ा शामिल है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तेन्दूकोना में भदरसी, कुशपाली, बसुलाडबरी, कौंसरा, ठकुरीपाली, कौहाकुड़ा, शिकारीपाली, फिरगी, तेन्दूकोना, साल्हेभांठा एवं भीखापाली शामिल है। इसी प्रकार एच.डब्ल्यू.सी. पचेड़ा में कमरौद, जामली, मामाभांचा एवं पोटिया शामिल है।

बसना विकासखण्ड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना में मोहका, बैगाडीह, बिछिया, परसकोल, मुड़पहार, पोटापारा, एवं वार्ड क्रमांक 01 से वार्ड क्रमांक 11 तक शामिल है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लम्बर में ग्राम कुसमुर, टूटिकोना, खोगसा, कांशीपाली, बम्हनीडीह, डोंगरीपाली, भौंरादादर, छिर्राबाहरा, लम्बर, माधोपाली एवं झालपानी शामिल है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़े साजापाली में हरदा, बेलटीकरी, भुथाभाठा, हेडसपाली, सलखण्ड, ,बुटीपाली, बुन्देभांठा, बड़ेसाजापाली एवं लोहारपाली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भंवरपुर में ग्राम बाराडोली, पतेरापाली, पिलवापाली, पल्साबाड़ी, झारबंध, बनडबरी, बाराडोली, भंवरपुर एवं पलसापाली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरोली में ग्राम मेदनीपुर, सराईपाली, अंकोरी, परगला, आमापाली, हाड़ापथरा, बरोली एवं केवटपाली शामिल है।

महासमुन्द विकासखण्ड के अंतर्गत जिला चिकित्सालय महासमुन्द में लाफिनखुर्द, चिंगरौेद, बरांेडाबाजार, परसट्ठी, बरबसपुर, बड़गांव, खरोरा एवं वार्ड क्रमांक 13, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महासमुन्द में ग्राम लाफिनकला, परसकोल, उमरदा, गौरखेडा, मुड़मार, पतेरापाली, सिरगिडी एवं वार्ड क्रमांक 01 से वार्ड क्रमांक 24 तक शामिल है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव में ग्राम घोड़ारी, भोरिंग, कुकराडीह एवं वार्ड क्रमांक 01 से वार्ड क्रमांक 15 शामिल है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरकोनी में गोपलपुर, मुस्की, अमावस, परसवानी, कॉपा, खट्टाडीह एवं बिरकोनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झलप में ग्राम नरतोरा, , मुनगासेर, लखनपुर, पचरी, बरभांठा, झलप एवं छिंदौली शामिल है। इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेवा में ग्राम फुलवारी, बम्बुरडीह, बावनकेरा, फुलवारी, चिरको, सलिहाभांठा, पटेवा, जोगीडीपा एवं बोडरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरपुर में ग्राम अचानकपुर, फुसेराडीह, बन्डोरा, पासिद, मुडियाडीह, कुहरी, खर्राडीह, खमतराई, सिरपुर, सेनकपाट, मरौद, सुकुलबाय एवं रायकेरा शामिल है।

पिथौरा विकासखण्ड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा में ग्राम ठाकुरदिया खुर्द, बेरकेल खुर्द, घोंच, घोघरा एवं वार्ड क्रमांक 01 से वार्ड क्रमांक 15 तक शामिल है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भुरकोनी में ग्राम सेवती, नवागांवखुर्द, भरुवामुड़ा, कोल्दा, बिराजपाली, बुन्देली, भुरकोनी, कोदोपाली एवं चैकबेड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांकरा में ग्राम सरीफबाद, बिजराभाठा, सागुनढाप, बड़े टेमरी, सान टेमरी, लोहराकोट, लोहरीन डोंगरी, सांकरा एवं बल्दीडीह, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिरदा में ग्राम गोड़मर्रा, बाघमडा, खैरझुरी, जगदीशपुर, नरसिंहपुर, बरेकेल, तरेकेला एवं पिरदा शामिल है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्हनी में ग्राम पथरला, मोहगांव, बैतारी, डोंगरीपाली, भिखापाली, तिलकपुर, ब्रम्हनपुरी, पंडरीपानी, ढेलकोदादर, डालाखार, परधिया सरायपाली, नरसिंहपल्लम, बम्हनी एंव केशरपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सल्डीह में ग्राम जेहराभरन, लालमाटी, नारायणपुर, ढाबाखार, भंैरोपुर, शंकरपुर, कटंगतरई, सल्डीह एवं पेन्ड्रावन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिथीडीह में ग्राम अन्सुला, पाटनदादर, चारभाठा, गोपालपुर, किशनपुर, रामपुर, भिथीडीह, अमलीडीह एवं लक्ष्मीपुर शामिल है।

सरायपाली विकासखण्ड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली (ए) में ग्राम नुनपानी, चकरदा, बैतपाली, कौहाकुड़ा, परेतीनडीह एवं वार्ड क्रमांक 01 से वार्ड क्रमांक 18, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली (बी) में ग्राम कोकड़ी, परसदा, बरीहपाली, कुटेला, जोगनिपाली एवं वार्ड क्रमांक 07 से वार्ड क्रमांक 21 तक शामिल है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बलोदा में ग्राम गेर्रा, छिबर्रा, कोकड़ी, कलिदरहा, सेमलिया, मुड़पहार, भुथिया, पैकपारा, साल्हेपाली, अंतरझोला, पल्सापाली एवं बलोदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंघोड़ा में ग्राम पुटका, पैकिन, कलेन्डा, कुर्मीपाली, डोंगरीपाली, जोगीदादर, सिंघोड़ा एवं रिमजी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तोषगांव में ग्राम पझरापाली, बेलडीह, गिधामुड़ा, तोरेसिंघा, जंगलबेडा, तोषगांव एवं लमकेनी शामिल है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook