ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : सोलह लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर मृतकों के स्वजनों के लिए सोलह लाख रूपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें सरायपाली तहसील के ग्राम मोहनमुड़ा निवासी श्रीमती धरमकुंवर की मृत्यु 25 जुलाई 2019 को बिजली गिरने से होने पर उनके पति श्री गुलाबचंद के लिए तथा बागबाहरा तहसील के ग्राम बाघामुड़ा निवासी श्री पोखराज देवांगन एवं मोहित देवांगन की मृत्यु 27 मई 2020 को पानी में डुबने से होने पर उनके पिता श्री नरेन्द्र कुमार देवांगन के लिए एवं ग्राम घोयनाबाहरा निवासी श्री चन्द्रकांत साहू की मृत्यु 02 अगस्त 2019 को साॅप के काटने से होने पर उनके पिता श्री थनोज कुमार साहू के लिए चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई हंै।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook