महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेकर कोविड-19 के संक्रमण के नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वीडियों कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ मुस्तैदी से काम करना होगा। तभी हम इस महामारी की लड़ाई से जीत हासिल कर पायेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मंडपे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में उन्होंने अधिकारियों से जिले में कोविड-19 के धनात्मक प्रकरण, एक्टिव केस, होम आइसोलेशन, डिस्चार्ज, रिक्त बिस्तरों की जानकारी, कोविड टेस्ट, कांटेक्ट ट्रेसिंग, रेमडेसिविर इंजेक्शन की जानकारी, क्वारेंटाईन सेंटर में रूके हुए लोगों की जानकारी, सामग्री वितरण, दान में प्राप्त सामग्री, थर्मल, आॅक्सीमीटर एवं मितानिनों की दवा पेटी में दवाईयों की उपलब्धता आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अधिकारियों ने बताया कि जिले के शासकीय चिकित्सालयों में कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए कुल 516 बेड की व्यवस्था की गई है। इनमें 132 आॅक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्था 384 बिना आॅक्सीजनयुक्त बेड शामिल है। इसी तरह जिले में 02,34,383 व्यक्तियों का कोविड-19 का टेस्ट किया गया है। इनमें आरटीपीसीआर के माध्यम से 56,810, ट्रू नाॅट ट्रू से 23,055 एवं रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से 01,54,518 व्यक्तियों का टेस्ट किया गया है। अन्य स्थलों से आने वाले लोगों के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में क्वारेंटाईन सेंटर बनाए गए है। जिसमंे अब तक ग्रामीण क्षेत्र में 1276 लोगों को क्वारंेटाईन संेटर में ठहराया जा चुका है और निर्धारित सात दिवस पूर्ण होने पर 437 लोग अपने-अपने घर लौट चुके है। इसी तरह शहरी क्षेत्र में 45 लोगों को क्वारेंटाईन सेंटर पर ठहराया गया था तथा सात दिवस पूर्ण होने पर 39 लोग अपने निवास स्थल पर पहुंच चुके है।
इसके अलावा जिले के सभी विकासखण्डों के ग्रामीण अंचलों में जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक 2195 फूड पैकेट का वितरण किया जा चुका है। इनमें महासमुन्द विकासखण्ड में 164, बागबाहरा में 257, पिथौरा में 341, बसना में 153 एवं सरायपाली विकासखण्ड में 1280 फूड पैकेट का वितरण किया गया है। इसी तरह जिले के शहरी क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक 1253 फूड पैकेट का वितरण किया जा चुका है। इनमें महासमुन्द विकासखण्ड में 510, बागबाहरा में 100, पिथौरा में 323, बसना में 240 एवं सरायपाली विकासखण्ड में 80 फूड पैकेट का वितरण किया गया है। इसी प्रकार जिले के सभी विकासखण्ड के दान-दाताआंे के द्वारा कोविड-19 के इस महामारी से निपटने एवं मरीजों के बेहतर उपचार के लिए आगे आकर आॅक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, आॅक्सीजन सिलेण्डर एवं जेम्बो सिलेण्डर दान कर रहें है। इनमें अब तक 31 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन एवं 56 आॅक्सीजन सिलेण्डर संबंधित क्षेत्रों के शासकीय चिकित्सालयों को उपलब्ध कराई गई है।
उन्होंने बताया कि जिले के अंतर्राज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों से आए 1304 व्यक्तिों में से 270 संदेहास्पद व्यक्तियों का कोविड-19 का टेस्ट किया गया। उनमें से 04 व्यक्ति पाॅजिटीव पाए गए है। उनके समुचित उपचार के लिए उन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इसी तरह रेल्वे स्टेशन में बाहर से आ रहें लोगों का भी कोविड-19 का परीक्षण किया जा रहा है। अब तक महासमुन्द, बागबाहरा, कोमाखान एवं भीमखोज के रेलवे स्टेशन पर 204 व्यक्ति बाहर से आए थे। इनमें 19 व्यक्तियों ने 72 घंटे की निगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत किया तथा 59 संदेहास्पद लोगों की कोविड-19 की जाॅच की गई। जिसमें से 11 पाॅजिटीव मिलें। जिले के शहरी एवं बड़े ग्रामीण क्षेत्रों पर भी माॅस्क नहीं पहननें वालों पर कार्यवाही करते हुए समझाईश दी जा रही है। अब तक कुल 8426 लोगों पर कार्यवाही की गई है। इनमें शहरी क्षेत्र में 7021 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 1405 व्यक्ति शामिल है। इसके अलावा सभी विकासखण्डों के ग्रामीण क्षेत्रों में 551 जन जागरूकता दल का गठन किया गया है तथा जिसके माध्यम से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के उपाय एवं रोकथाम के बारें में अभियान चलाया जा रहा है। इसी तरह जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 4049 दीवार लेखन का कार्य किया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी मितानिनों को कोविड-19 के प्रारम्भिक संक्रमण, लक्षण से बचाव के उपाय के लिए 2167 मितानिनों की दवा पेटी में आवश्यतानुरूप दवाईयां उपलब्ध कराई गई है।
Leave A Comment