ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : अधिक कीमत पर सामग्री बेचने एवं बिना अनुमति दुकान खोले जाने पर की गई कार्यवाही

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

No description available.

 
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार सभी आवश्यक सामग्री की उपलब्धता अधिकतम खुदरा मूल्य पर आम जनता तक सुनिश्चित करने एवं अत्यावश्यक वस्तुओं के दैनिक बाजार भाव के निगरानी के लिए गठित दल के द्वारा महासमुन्द नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न प्रतिष्ठानों की जांच की गई। जिला खाद्य अधिकारी श्री नीतिश त्रिवेदी ने बताया कि जांच में तुलसी किराना स्टोर मौहारीभांठा एवं रजत ट्रेडर्स बाजार वार्ड पारा के द्वारा कमल राईस ब्रांड तेल को अधिक दर पर बिक्री किया जा रहा था। इनके विरुद्ध जांच दल के द्वारा एक-एक हजार रूपए का जुर्माना लिया गया तथा विधिक माप विज्ञान विभाग के द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। 

इसके अतिरिक्त एवन बेकरी वार्ड नम्बर 18 एवं जैन एण्ड कंपनी के द्वारा बिना अनुमति दुकान खोले जाने के कारण जांच दल के द्वारा एक-एक हजार रुपए का जुर्माना किया गया। इस प्रकार कुल आज 4000 रूपए की जुर्माना किया गया। जांच दल के द्वारा लॉकडाउन अवधि में आवश्यक वस्तुओं के उपलब्धता बनाये रखने एवं निर्धारित मूल्य में ही सामग्रियों के बिक्री किए जाने के लिए दुकानदारों को बताया गया तथा उन्हे हिदायत दी गई कि अनियमितता पाये जाने की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।


 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook