महासमुन्द : जिले के जरूरतमंद लोगों को 300 पैकेट सूखा राशन का वितरण किया गया
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कोरोना संकट काल में जिले के विभिन्न जन प्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठन, सहित अन्य लोग जरूरतमंद गोलों की सहयोग प्रदान करने के लिए सेवाभावी के रूप में सामने आ रहें हैं।
उनके द्वारा जरूरतमंदों को सूखा राशन पैकेट भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल एवं जिला पंचायत सदस्यों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के जरूरतमंद लोंगों को कुल 300 पैकेट सूखा राशन का वितरण किया गया। इस अवसर पर सूखा राशन का वितरण जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल ने भी लाॅकडाउन के गाईड लाईन का पालन करते हुए ग्राम खेड़ी के 20 जरूरतमंद लोंगों को सूखा राशन का पैकेट का वितरण किया। बता दे कि इस बांटी गई सूखा राशन को गत दिवस जिला पंचायत में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों की उपस्थिति में जिला पंचायत सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र के जरूरतमंद लोंगों को वितरित करने हेतु प्रदाय किया गया है।
Leave A Comment