ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : एक मुश्त दो माह का मिलेगा राशन- जिले में दो लाख 73 हजार 125 राशन कार्डधारी होंगे लाभान्वित

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

No description available.

 
महासमुन्द : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण उत्पन्न विषम परिस्थिति को देखते हुए राज्य के अंत्योदय, गरीब, निराश्रित एवं प्राथमिकता श्रेणी वाले परिवारों को दो माह का चावल निःशुल्क दिए जाने के निर्देश दिए है। खाद्य विभाग द्वारा मई और जून माह के एकमुश्त निःशुल्क चावल वितरण को लेकर जिलों को ऑनलाइन आबंटन भी जारी कर दिया गया है।
No description available.

    महासमुंद जिले में अंत्योदय श्रेणी के 50 हजार 447, प्राथमिकता श्रेणी के दो लाख 18 हजार 731, एकल निराश्रित श्रेणी के दो हजार 628, अन्नपूर्णा श्रेणी के 231 एवं निःशक्तजन श्रेणी के एक हजार 88 राशन कार्डधारी है। इस प्रकार जिले में कुल दो लाख 73 हजार 125 राशन कार्डधारी लाभान्वित होंगे। उक्त राशन कार्ड धारियों को मई एवं जून माह के कोटे का चावल राशन दुकानों से मई माह में निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सावधानियों का पालन करते हुए राशन का वितरण किया जाएगा। जिले में पात्र कार्डधारियों को सरकार प्रत्येक माह शासकीय उचित मूल्य दुकानों से सरकारी कीमत पर राशन उपलब्ध कराने का काम कर रही है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook