ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : जिले में आज तीसरे दिन सोमवार को तीसरे चरण के टीकाकरण का कार्य निर्धारित 15 केन्द्रों में होगा

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
अंत्योदय राशनकार्ड धारी परिवार के 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के नागरिकों का किया जा रहा है टीकाकरण

महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिले में आज तीसरे दिन तीसरे चरण की वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है। महासमुन्द जिले में आज सोमवार 03 मई को 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के नागरिकों के कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य निर्धारित 15 टीकाकरण केंद्रों में प्रातः 09ः00 बजे से किया जाएगा। शनिवार 01 मई से 18 से 44 आयु वर्ग के ऐसे सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाया जा रहा है, जो अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवार के सदस्य है।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र महासमुंद के अंतर्गत महासमुंद विकासखंड के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नयापारा महासमुंद के टीकाकरण केंद्र में नगरीय निकाय के शंकरलाल वार्ड 01,  यति यतन लाल वार्ड 02 डॉ. सुशील सैमुएल वार्ड 03,  संजय नगर वार्ड 04 के पात्र हितग्राही टीकाकरण करा सकेंगे। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव के टीकाकरण सत्र स्थल में डॉ. अंबेडकर वार्ड 01 स्वामी विवेकानंद वार्ड 02, राजेंद्र प्रसाद वार्ड 03, महात्मा गांधी वार्ड 04, सुभाष चंद्र बोस वार्ड 05, दीनदयाल वार्ड 06, राजीव गांधी वार्ड 07, गुरु घासीदास वार्ड 08, मौलाना वार्ड 09, भगत सिंह वार्ड 10, राम मनोहर लोहिया वार्ड 11, रानी लक्ष्मी बाई वार्ड 12, इंदिरा गांधी वार्ड 13, जवाहर लाल नेहरु वार्ड 14 एवं वीर नारायण वार्ड 15 के पात्र हितग्राही टीकाकरण कराएंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खट्टी के टीकाकरण सत्र स्थल में ग्राम खट्टी, कोना एवं केशवा के पात्र हितग्राही टीकाकरण करा सकेंगे।

        इसी तरह खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बागबाहरा विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा के टीकाकरण स्थल में महात्मा गांधी वार्ड 01, जवाहरलाल नेहरू वार्ड 02, इंदिरा गांधी वार्ड 03, दीनदयाल वार्ड 04, गणेश वार्ड 05 एवं श्री कृष्ण अग्रवाल वार्ड 6, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खल्लारी के टीकाकरण स्थल में ग्राम भीमखोज अंवराडबरी एवं खल्लारी  तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूकोना के टीकाकरण स्थल में ग्राम तेंदूकोना, साल्हेभंठा एवं भीखापाली के पात्र हितग्राही टीकाकरण कराएंगे।

इसी प्रकार बसना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बसना विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा के टीकाकरण स्थल में महात्मा गांधी वार्ड 01, जवाहर लाल नेहरु वार्ड 02, राजेंद्र प्रसाद वार्ड 03, भगत सिंह वार्ड 04, चंद्रशेखर वार्ड 05, महाराणा प्रताप वार्ड 06, लाल बहादुर वार्ड 07, इंदिरा गांधी वार्ड 08, अंबेडकर वार्ड 09, बाल गंगाधर वार्ड 10 एवं लाला लाजपत राय वार्ड 11, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिरदा के टीकाकरण स्थल में ग्राम पिरदा भसकरापाली एवं धूपेनडीह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुरकोनी के टीकाकरण स्थल में ग्राम भुरकोनी कोदोपाली एवं चौकबेड़ा के पात्र हितग्राही टीकाकरण करा सकेंगे।
 
इसी प्रकार बसना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बसना विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना के टीकाकरण स्थल में इंदिरा कॉलोनी वार्ड, भगत सिंह वार्ड, अग्रसेन वार्ड, घासीदास वार्ड, अंबेडकर वार्ड, कबीरदास वार्ड, अब्दुल कलाम वार्ड, गुरूनानक वार्ड, दीनदयाल उपाध्याय वार्ड, महात्मा गांधी वार्ड, रानी दुर्गा वार्ड, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड एवं जयदेव सतपथी वार्ड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़े सजापाली के टीकाकरण स्थल में ग्राम बड़े साजापाली, लोहारपाली एवं बरबसपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भंवरपुर के टीकाकरण स्थल में ग्राम भंवरपुर, बाराडोली एवं पलसापली के पात्र हितग्राही टीकाकरण कराएंगे।

सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरायपाली विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली के टीकाकरण स्थल में अंबेडकर वार्ड 01, वीरेंद्र बहादुर सिंह वार्ड 02, गुरु घासीदास वार्ड 03, स्व. चमरानंद वार्ड 04 एवं महात्मा गांधी वार्ड 05, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघोड़ा के टीकाकरण स्थल में ग्राम सिंघोड़ा रिमजी एवं खड़खड़ी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तोषगांव के टीकाकरण केंद्र में ग्राम तोषगांव लमकेनी एवं मनकी के पात्र हितग्राही टीकाकरण करा सकेंगे।
 
   उन्होंने कहा है कि इन गांवों के 18 से 44 आयु वर्ग के अंत्योदय राशन कार्डधारी नागरिक टीकाकरण स्थल में जाकर अपना अंत्योदय राशनकार्ड, आधार कार्ड पहचान पत्र दिखाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे टीकाकरण स्थल पर निर्धारित  समय में पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकाल कॉल का पालन करते हुए टीकाकरण कराएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि जिले के इन टीकाकरण केंद्रों में संबंधित विभाग और स्थानीय अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाए तथा आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें।

   कलेक्टर ने जिले के 18 वर्ष से 44 वर्ष उम्र तक के आयु वर्ग के अंत्योदय राशन कार्ड धारी परिवार के लोगों से अपील की है कि वे टीकाकरण अवश्य करवाएं एवं समाज के सबसे जरूरतमंद लोगों को टीकाकरण हेतु सहयोग करें। ज्ञात है कि जिले में 45 वर्षों से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण का कार्य निरंतर जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि वैक्सीन की संख्या पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है, अतः अनावश्यक रूप से अन्य लोग वैक्सीनेशन सेंटर में नहीं आएं। अन्य वर्गों के लिए जैसे ही वैक्सीन प्राप्त होगी, सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook