महासमुंद : श्री धरमचंद श्री श्रीमाल ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि जमा करने के लिए कलेक्टर को 51 हजार रूपए का चेक सौंपा
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कोविड-19 संक्रमण के महामारी के दौर को ध्यान में रखते हुए और इस विषम परिस्थितियों से निपटने एवं उससे बचाव के लिए राज्य शासन हर स्तर पर प्रयास कर रही है। इसके अलावा समाज के विभिन्न वर्गों, उद्योगपतियों, सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा भी हरसंभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है, जो कि सराहनीय कदम है।
इसी कड़ी में आज जिला कलेक्टर श्री डोमन सिंह से मुलाकात कर श्री धरमचंद श्रीश्रीमाल ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि जमा करने के लिए 51 हजार रूपए का चेक सौंपा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा एवं तहसीलदार महासमुन्द श्री मूलचंद चोपड़ा उपस्थित थे।
Leave A Comment