ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : कलेक्टर ने घोड़ारी एवं बिरकोनी के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर टीकाकरण की स्थिति का लिया जायजा

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

No description available.

 
महासमुंद : जिले में कोविड-19 वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों द्वारा भी इससे बचाव एवं टीकाकरण कराने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहें है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम घोड़ारी के उप स्वास्थ्य केन्द्र, कंटेनमेंट जोन तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बिरकोनी पहुंचकर टीकाकरण की स्थिति के बारें में वहां उपस्थित चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं मितानिनों से जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए वर्तमान में एकमात्र विकल्प टीकाकरण ही है। इसके अलावा लोगों को सामाजिक दूरी, साबुन से बार-बार हाथ धोनें, माॅस्क का उपयोग करना भी आवश्यक है।
No description available.

उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों का अधिक से अधिक टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें तथा उन्हंे समझाईश दें कि टीकाकरण कराने से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है। लोग टीकाकरण के लिए स्व-प्रेरित होकर आगे आए और आस-पास के लोगों को प्रेरित करें। टीकाकरण कराने से इम्यूनिटी पाॅवर बढ़ती है। इस दौरान उन्होंने घोड़ारी कंटेनमेंट जोन का भी अवलोकन किया। सरपंच श्रीमती मीना जोगीराम निषाद ने बताया कि कुछ दिन पूर्व कोविड-19 के संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु होने पर इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। श्रीमती निषाद ने कहा कि जागरूकता के अभाव में सही समय में लोग कोविड-19 का टेस्ट एवं उपचार नहीं कराने की वजह से संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ रहा है। जिसका दुष्परिणाम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, तहसीलदार श्री मूलचंद चोपड़ा, अतिरिक्त तहसीलदार श्री प्रेमूलाल साहू उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook