ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : चिकित्सकों ने कोरोना का टीका लगवाने की अपील की

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
महासमुंद : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में 18 से 44 वर्ष के अंत्योदय राशन कार्डधारी हितग्राहियों का टीकाकरण का कार्य विगत 01 मई 2021 से किया जा रहा है। जिले में 04 मई 2021 तक 835 लोगों ने टीकाकरण कराया है। इनमें विकासखण्ड बागबाहरा में 142, बसना में 192, महासमुन्द में 75, पिथौरा में 204 एवं सरायपाली में 222 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
 
स्वास्थ्य अधिकारियों ने आमजनों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना टीका से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। इससे हम जानलेवा कोराना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित हो जाते है। उन्होेंने 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों तथा अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवार के 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को शीघ्र टीका लगवाने की अपील की है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook