महासमुंद : कोरोना काल में रेडी-टू-ईट-फुड का किया जा रहा वितरण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के द्वारा घर-घर जाकर कोरोना वैक्सीन लगाने ग्रामीणों को किया जा रहा प्रेरित
गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों के घर गृह भेंट कर परामर्श सेवा भी दे रही हैं आॅगनबाड़ी के कार्यकर्ता एवं सहायिका

महासमुंद : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के नियंत्रण के लिए राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित 1780 आंगनबाड़ी केन्द्रों के कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के माध्यम से 06 माह से 03 वर्ष के बच्चों तथा 03 वर्ष से 06 वर्ष के बच्चों, गर्भवती महिलाएं, शिशुवती महिलाओं एवं गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए उनके घर-घर जाकर रेडी-टू-ईट का वितरण किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 06 माह से 03 वर्ष के बच्चों एवं 03 वर्ष से 06 वर्ष के बच्चों को 750-750 ग्राम, गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को 100 ग्राम तथा गंभीर कुपोषित बच्चों को 1200 ग्राम का रेडी-टू-ईट पैकेट का वितरण पहले एवं तीसरें मंगलवार को किया जा रहा है। ताकि पूरक पोषण आहार का लाभ लाॅकडाउन के दौरान भी हितग्राहियों को मिलंे। इसके अलावा सभी गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों के घर गृह भेंट कर परामर्श सेवा भी प्रदाय किया जा रहा है।

इसके अलावा कोरोना काल में प्रतिदिन आंगनबाड़ी केन्द्रों की साफ-सफाई, टीकाकरण कार्य, वजन यंत्र, यूएचएसएनडी, कंटेमनमेंट जोन में एक्टिव सर्विलांस तथा कांटेक्ट ट्रेसिंग मंे भी सहयोग प्रदाय किया जा रहा है। सजग अभियान अंतर्गत पालकों को आॅडियों के माध्यम से आवश्यक जानकारी भी प्रदान किया जा रहा है। कोरोना महामारी के संकट काल में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं द्वारा अपने कर्तव्य का बेहतर क्रियान्वयन करते हुए ग्रामीणों एवं नगरीय क्षेत्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के द्वारा कोरोना टीका लगाने तथा लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क के उपयोग करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, नियमित हाथ साबुन से धोने एवं अनावश्यक भीड़-भाड़ से बचने की सलाह भी दिया जा रहा है।

Leave A Comment