ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : कोविड केयर सेंटरों में फायर सेफ्टी की व्यवस्था का निरीक्षण कर

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
प्रतिवेदन एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराएं: कलेक्टर श्री डोमन सिंह

महासमुंद : कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमित मरीजों के ईलाज के लिए जिला मुख्यालय एवं विकासखण्ड मुख्यालय में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने अस्पतालों में आग लगने की बढती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए इन पर रोक लगाने के लिए एक कार्य योजना तैयार करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि देश के अन्य राज्यों एवं जिले में अस्पतालों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं और गर्मियों के मौसम को देखते हुए जिले के शासकीय चिकित्सालयों में भी यह सुनिश्चित किये जाने की जरूरत है कि इन घटनाओं को रोकने के लिए कार्य योजना तैयार की जाए। ताकि महासमुन्द जिले के चिकित्सालयों में आग लगने की घटना न हो।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने अग्नि दुर्घटना सहित अन्य अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी कोविड केयर संेटरों में फायर सेफ्टी की व्यवस्था का निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। इसके लिए संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी, नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (विद्युत यांत्रिकी) एवं जिला सेनानी, नगर सेना महामसुन्द को अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण कर प्रतिवेदन एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।


 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook