ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : भ्रांतियों पर ध्यान न दें, कोरोना से बचाव के लिये सुरक्षित है वैक्सीन, कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने की टीकाकरण की अपील

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

No description available.

 
महासमुंद : जिला कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने लोगों से कोरोना वैक्सीन को लेकर फैलाये जा रहे भ्रम पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना का टीका बिल्कुल सुरक्षित है। उन्होंने स्वयं टीके के दो डोज लगवा लिये। किसी-किसी को एकाध दिन के लिये बुखार आ सकता है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है।

कलेक्टर ने कहा कि हम देख रहे हैं कि वैश्विक कोरोना के संक्रमण का हमारे क्षेत्र में भी विस्तार हो रहा है। इससे बचाव के लिये 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीके लगाये जा रहे हैं। सभी पात्र लोग टीका जरूर लगवायें। कोरोना से सुरक्षित रहने का वर्तमान में यही एकमात्र उपाय है। टीका लगवाकर हम तो सुरक्षित रहेंगे ही, हमारा परिवार, साथ ही समाज व देश सुरक्षित रहेगा। उन्होंने यह भी अपील की है कि टीके लगवाने के साथ-साथ कोरोना के नियमों का भी पालन करें। लोगों से दो गज की दूरी बनाकर रखें और मास्क अवश्य लगाएं और हाथ को सैनेटाइज करते रहें। टीकाकरण केन्द्रों में लगातार टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। अपने नजदीकी टीकाकरण सत्र स्थल पर जाकर टीका अवश्य लगवाएं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook