ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : कलेक्टर सिंह ने विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों की वीसी के जरिए ली बैठक

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
स्वास्थ्य से जुड़े लोग सेवा और सुविधा के लिए कार्य करते है, इसे पूरी जिम्मेदारी से निभाएं: कलेक्टर श्री सिंह
 
No description available.

महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने महासमुंद जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष से जिले के विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य महकमे की वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली।  बैठक में महासमुंद सहित विकासखंड सरायपाली, बसना, पिथौरा, बागबाहरा और तुमगाँव के बीएमओ एवं विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक (बीपीएम) वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। कलेक्टर ने जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जरूरी उपकरणों, आॅक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की। सभी बीएमओ व बीपीएम ने अपने अस्पताल में जरूरी उपचार उपकरणों व स्वास्थ्य अमले, आक्सीजन सिलेंडर, आदि कार्यों की जानकारी दी। कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य केंद्रो में कोविड महामारी से उपचार से जुड़े उपकरण व अन्य कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने आॅक्सीजन युक्त बेड बढ़ाने पर जोर दिया। इस बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के मंडपे, टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविंद गुप्ता, डॉ. अनिरूद्ध कसार, एवं डीपीएम रोहित उपस्थित थे।
No description available.

 कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लोगों की सेवा और सुविधा के लिए कार्य करता है। अतः इसे पूरी जिम्मेदारी से किया जाये। उन्होंने कोरोना के संचालित विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल ने हमें यह अहसास दिलाया है कि लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच के लिए हमें सुनियोजित ढंग से कार्य करते रहना होगा। उन्होंने सभी बीएमओ को अपने विकासखण्ड व अस्पताल के संबंध में सारी जानकारी जिनमें वहां लगी मशीनों की स्थिति, कार्यरत स्टॉफ, विभागीय योजनाओं की प्रगति इत्यादि हमेशा अपने कार्यालय में अद्यतन रखने के निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले के सभी ब्लॉकों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) अथवा कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर के संभावना को देखते हुए उससे निपटने और लोगों को कोरोना की इस तीसरी लहर से बचाव के लिए अभी से सभी तैयारी पूरी कर ली जाए। कलेक्टर ने महासमुन्द शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (न्च्भ्ब्) नयापारा के लिए भी कार्य योजना बनाने की बात कही। उन्होंने सरायपाली में न्यूनतम 10 ऑक्सीजन युक्त बैड की सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सरायपाली अस्पताल के लिए संबंधित डॉक्टर को तत्काल भार मुक्त करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ द्वारा बताया गया कि संबंधित डाॅक्टर को भारमुक्त कर दिया गया है। उन्होंने जिला अस्पताल में 30 बेड हेतु आॅक्सीजन पाइपलाइन के विस्तार को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि यह देखने मंे आया है कि कर्मचारियों की असावधानी के कारण टीकाकरण में वैक्सीन की वेस्टेज की बात आ रही है, इस पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें और यह ध्यान रखें कि वैक्सीन का वेस्टेज ना हो। कलेक्टर ने एक राज्य का उदाहरण देते हुए कहा कि उस राज्य में वैक्सीन की वेस्टेज ना कर राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति पायी है। उस राज्य का हमें भी अनुकरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन पोर्टल मैं डेली पॉजिटिव व्यक्तियों की एंट्री करने एवं निर्धारित समय अवधि पूर्ण होने के पश्चात होम आयसलेशन वाले व्यक्तियों को पोर्टल से डिस्चार्ज करने की एंट्री समय पर करें। इसकी माॅनिटरिंग राज्य स्तर पर होती है। कलेक्टर ने निर्धारित लक्ष्य अनुसार लोगों की कोविड टेस्टिंग प्रतिदिन आरटीपीसीआर, ट्रू नाॅट एवं रैपिड एंटीजेन टेस्ट करें व दैनिक एंट्री उसी दिन शाम 6ः00 बजे तक पूरा करें। साथ ही पूर्व की लंबित एंट्री दो दिवस में पूर्ण करना। उन्होंने कहा कि की गई टेस्टिंग की जानकारी प्रतिदिन दोपहर 12ः00 बजे, 2ः00 बजे एवं शाम 4ः00 बजे टेस्टिंग की जानकारी जिला टीकाकरण अधिकारी को भेजना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य अमले के जो लोग कोरोना पॉजिटिव आए और उनकी आइसोलेशन की निर्धारित अवधि पूर्ण हो गई है और वे स्वस्थ है, लेकिन ड्यूटी पर नहीं आएं है। ऐसे कर्मचारियों को तुरंत ड्यूटी पर आने कहें। उन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटर एवं कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों की नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। होम आइसोलेशन वाले व्यक्तियों के घर के बाहर स्टीकर या दीवार लेखन करवाना एवं उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण व घर में ही रहें , इसकी भी जाँच करें।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook