ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में पत्रकारों और वकीलों के लिए टीकाकरण केन्द्र

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
महासमुन्द : महासमुन्द जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में कल मंगलवार 11 मई से राज्य शासन के निर्देशानुसार फ्रंटलाईन वर्कर को वैक्सीन डोस लगाई जाएगी। कलेक्टर श्री डोमन ंिसंह ने बताया कि महासमुन्द सहित सभी विकासखण्ड मुख्यालयों बागबाहरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली फ्रंटलाईन वर्कर के रूप चिन्हित पत्रकारगण और वकीलों के लिए टीकाकरण केन्द्र बनाया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार वकीलों और पत्रकारों के लिए पहचान पत्र के अतिरिक्त बार-काउंसलिंग का पंजीकृत प्रमाण पत्र और पत्रकारों के लिए जिला जनसम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। इनके लिए जिले के सभी पाॅचों विकासखण्ड मुख्यालय में टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। जहां पर वे टीकाकरण करा सकते है।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए रविवार को टीकाकरण के लिए अहम् घोषणा की थी। जिसके तहत् विभिन्न श्रेणियों के लोगों को फ्रंटलाईन वर्कर मानते हुए उनके टीकाकरण करने का निर्णय लिया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के पत्रकारों तथा वकीलों और उनके परिवारों को भी फ्रंटलाईन वर्कर की तरह ही टीकाकरण करने के लिए भूपेश बघेल ने घोषणा की थी। राज्य शासन से जारी आदेशानुसार टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण पूर्णतया स्वैच्छिक है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook