महासमुन्द : फ्रंटलाईन वर्कर एवं 18 से 44 आयु वर्ग के पात्र लाभार्थियों का निर्धारित स्थलों पर किया जाएगा टीकाकरण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने पात्र नागरिकों को सत्र स्थल पर जाकर टीकाकरण कराने की अपील की
महासमुन्द : जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में कल मंगलवार 11 मई से राज्य शासन के निर्देशानुसार फ्रंटलाईन वर्कर को वैक्सीन डोस लगाई जाएगी। कलेक्टर श्री डोमन ंिसंह ने बताया कि महासमुन्द सहित सभी विकासखण्ड मुख्यालयों बागबाहरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली फ्रंटलाईन वर्कर के रूप चिन्हित पत्रकारगण और वकीलों के लिए टीकाकरण केन्द्र बनाया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार वकीलों और पत्रकारों के लिए पहचान पत्र के अतिरिक्त बार-काउंसलिंग का पंजीकृत प्रमाण पत्र और पत्रकारों के लिए जिला जनसम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। इनके लिए जिले के सभी पाॅचों विकासखण्ड मुख्यालय में टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। जहां पर वे टीकाकरण करा सकते है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए रविवार को टीकाकरण के लिए अहम् घोषणा की थी। जिसके तहत् विभिन्न श्रेणियों के लोगों को फ्रंटलाईन वर्कर मानते हुए उनके टीकाकरण करने का निर्णय लिया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के पत्रकारों तथा वकीलों और उनके परिवारों को भी फ्रंटलाईन वर्कर की तरह ही टीकाकरण करने के लिए भूपेश बघेल ने घोषणा की थी। राज्य शासन से जारी आदेशानुसार टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण पूर्णतया स्वैच्छिक है।
उन्होंने कहा है कि इन कोविड-19 सत्र स्थल पर वैक्सीनेशन का कार्य प्रातः 10.30 बजे से प्रारम्भ किया जाएगा। इनमें फ्रंटलाईन वर्कर एवं 18 से 44 आयु वर्ग के पात्र व्यक्ति बागबाहरा विकासखण्ड के अंतर्गत टीकाकरण सत्र स्थल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा (बी) एवं शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल भानपुर में वार्ड क्रमांक 01 से वार्ड क्रमांक 07 के निवासी टीकाकरण करा सकते है। इसी तरह बसना विकासखण्ड के अंतर्गत टीकाकरण सत्र स्थल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना (बी) एवं सरस्वती शिशु मंदिर बसना में वार्ड क्रमांक 01 से 07, महासमुन्द विकासखण्ड अंतर्गत टीकाकरण सत्र स्थल शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महासमुन्द (बी) एवं बृजराज पाठशाला महासमुन्द में वार्ड क्रमांक 01 से 05 तक, पिथौरा विकासखण्ड के अंतर्गत टीकाकरण सत्र स्थल सामुदायिक स्वास्थ्य पिथौरा (बी) एवं शासकीय रणजीत कृषि उच्चतर माध्यमिक शाला पिथौरा में वार्ड क्रमांक 08 से वार्ड क्रमांक 15 तक तथा सरायपाली विकासखण्ड के अंतर्गत टीकाकरण सत्र स्थल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली (बी) एवं शासकीय आदर्श हायर सेकेन्डरी स्कूल सरायपाली में वार्ड क्रमांक 01 से वार्ड क्रमांक 07 तक के पात्र हितग्राही संबंधित टीकाकरण केन्द्रांे में टीका लगवा सकते है।
Leave A Comment