ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : जिले के 05 टीकाकरण सत्र स्थल पर 18 से 44 वर्ष के अंत्योदय, निराश्रित, अन्नपूर्णा एवं निःशक्तजन राशन कार्डधारियों का किया जाएगा टीकाकरण

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
कलेक्टर ने पात्र नागरिकों को सत्र स्थल पर जाकर टीकाकरण कराने की अपील की

महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखकर उसके बचाव एवं नियंत्रण के लिए मंगलवार 11 मई को विभिन्न टीकाकरण सत्र स्थल में वैक्सीनेशन लक्ष्य के अनुरूप शत्-प्रतिशत् करने एवं स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देेश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इन कोविड-19 सत्र स्थल पर वैक्सीनेशन का कार्य प्रातः 10.30 बजे से प्रारम्भ किया जाएगा। जिसमें 18 से 44 वर्ष तक के अंत्योदय, निराश्रित, अन्नपूर्णा एवं निःशक्तजन राशन कार्डधारी हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाना है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बागबाहरा विकासखंड के अंतर्गत टीकाकरण सत्र स्थल प्राथमिक एच.डब्ल्यू.सी. मोंगरापाली में ग्राम डोगरगांव, कोचर्रा एवं डोगरीपाली के पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा। बसना विकासखंड के अंतर्गत टीकाकरण सत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गापाली में ग्राम दुर्गापाली, बिरसिंगपाली, बुधुडोंगर एवं कापूडीह के पात्र राशन कार्डधारियों का टीकाकरण किया जाएगा।

इसी प्रकार महासमुंद विकासखंड के अंतर्गत टीकाकरण सत्र स्थल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिनोधा में ग्राम रायतुम, धनगांव, रूमेकल, भावा, सिंघनगढ़, सिनोधा एवं रानीसागर के पात्र हितग्राही टीकाकरण करा सकेंगे। पिथौरा विकासखंड के अंतर्गत टीकाकरण सत्र स्थल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भीथिडीह में ग्राम गोपालपुर, किसनपुर, रामपुर, भीथिडीह एवं लक्ष्मीपुर तथा सरायपाली विकासखंड के अंतर्गत टीकाकरण सत्र स्थल उप स्वास्थ्य केंद्र बिरकोल में ग्राम बिरकोल बोड़ेसरा, पलसापाली, कंवरपाली, घेसपाली एवं छुईया के पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook