ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : 251 पत्रकार और वकीलों ने लगवाया टीका

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में अलग से बनाए गए एक-एक टीकाकरण केन्द्र
No description available.
महासमुन्द : राज्य शासन द्वारा फ्रंटलाईन वर्कर श्रेणी में शामिल किए गए पत्रकार और वकीलों ने आज महासमुन्द सहित पाॅचों विकासखण्ड मुख्यालयों मेें अलग से बनाए गए टीककरण केन्द्रों में जाकर अपनी सुविधानुसार कोविड का टीका लगवाया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने फ्रंटलाईन वर्कर श्रेणी में शामिल पत्रकार और वकीलों के लिए जले के हर विकासखण्ड में एक-एक टीकाकरण केन्द्र बनवाया था। इन केन्द्रों में 100 टीकाकरण लगाने की व्यवस्था की गई थी।
No description available.

जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा से मिली जानकारी के अनुसार बनाए गए टीकाकरण केन्द्रों में कुल 251 पत्रकार और वकीलों ने स्वेच्छा से टीकाकरण कराया। महासमुन्द में बृजराज पाठशाला में बनाए गए टीकाकरण केन्द्र में शत्-प्रतिशत् टीकाकरण हुआ।
No description available.
 
वहीं बागबाहरा के शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल भानपुर में 90 पत्रकार और वकीलों ने वैक्सीन लगवाई। बसना के सरस्वती शिशु मंदिर में 10 और सरायपाली के शासकीय आदर्श हायर सेकेन्डरी स्कूल में 11 पत्रकारों और वकीलों ने टीकाकरण कराया। वहीं पिथौरा विकासखण्ड मुख्यालय के टीकाकरण केन्द्र शासकीय रणजीत कृषि उच्चतर माध्यमिक शाला में 40 पत्रकार और वकीलों ने कोविड-19 का टीका लगवाया। इस प्रकार कुल 251 पत्रकार और वकीलों ने आज बनाए गए केन्द्र पर जाकर स्वेच्छा और उत्साह के साथ टीका लगवाया और सेल्फी स्टैंड में जाकर सेल्फी ली।
No description available.
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook