महासमुन्द : स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मई से प्रारम्भ
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कक्षा पहलीं से 12 वीं तक की कक्षाओं में रिक्त सीटों के आधार पर मिलेगा प्रवेश
महासमुन्द : शिक्षा हर समाज और देश की प्रगति का प्रतिबिम्ब है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सकारात्मक सोच से छत्तीसगढ़ सरकार ने उन परिवारों के सपनों को साकार करने का बीड़ा उठाया है। जो कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से अपने बच्चों को महंगे निजी अंग्रेजी स्कूलों में शिक्षा दिलानें में समर्थ नहीं थे। छत्तीसगढ़ शासन ने गरीब परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चों के बेहतर शिक्षा के प्रबंध में एक और कड़ी शामिल कर लिया है। यह कड़ी अंग्रेजी मीडियम के सरकारी स्कूल है, जहां बच्चों को मुफ्त में राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से दिलाने की पहल शुरू कर दी गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल नयापारा महासमुन्द के अलावा इस वर्ष से शासन द्वारा बागबाहरा, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली के विकासखण्ड मुख्यालय में स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल संचालित किया जा रहा है। इन स्कूलों में कक्षा पहली से 12 वीं तक की कक्षाओं में सीटों की रिक्तता के आधार पर सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाईन माध्यम से 15 मई 2021 से प्रारंभ किया जा रहा है। लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर से प्राप्त आदेशानुसार आवेदन पत्र भरने की तिथि 15 मई से 10 जून तक निर्धारित की गई है। इन स्कूलों में उपलब्ध सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में लॉटरी के माध्यम से सीटों का आबंटन 11 जून से 14 जून तक किया जाएगा तथा एडमिशन की अन्य आवश्यक कार्यवाही 15 जून से 20 जून तक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए आवेदन के साथ संलग्न करने हेतु आवश्यक दस्तावेज के रूप में जाति प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी निःशक्तजन, अंत्योदय प्राथमिकता तथा सामान्य परिवार का राशन कार्ड, विद्यार्थी का विगत वर्ष का प्रगति पत्रक, निवास के पता के लिए आधार कार्ड, बच्चें का जन्म प्रमाण पत्र, पिता/पालक का आय प्रमाण पत्र, बच्चंे का नवीनतम पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ सहित ऑनलाईन आवेदन करना होगा। ऑनलाईन आवेदन के लिए न्त्स् सपदा लिंक निम्नानुसार है। जिसमें जाकर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं ीजजचरूध्ध्बहेबीचववस.पदध्ेंमउेध्ेजनकमदजंकउपेेपवदध्ेजनकमदजंकउपेेपवद.ंेच आवेदन पत्र भरने के लिए विस्तृत जानकारी लिंक ओपन होने के पश्चात खुलेगा। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन को निरस्त माना जाएगा तथा आवेदन ऑनलाईन माध्यम से ही करना होगा। ऑफलाईन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Leave A Comment