महासमुन्द : मुस्लिम समुदाय के भाईयों से अपने घरों पर ही ईद का नमाज अदा करने का आग्रह
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री. डोमन सिंह ने कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं नियत्रण के लिए शासन द्वारा लाॅकडाउन घोषित किया गया है। इस दौरान शुक्रवार 14 मई ईद-उल-फितर का त्यौहार है। अतः उन्होने सुरक्षा एवं संक्रमण रोकथाम की दृष्टि से मुस्लिम समुदाय के भाईयों से ईद का नमाज अपने घरों पर ही अदा करने का आग्रह किया है।
उन्होनें कहा है कि ईद-उल-फितर की नमाज के लिए मस्जिद, ईदगाह, मदरसा, दरगाह में 05 से ज्यादा अफराद जमा न हो। लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधित मुतवल्ली साहेबान नियमतः स्वमेय जवाबदार होंगे। आम जमाती ईद-उल-फितर की नमाज शरीअत के अनुसार अपने-अपने घर पर अदा करें। जिले में कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए प्रशासन द्वारा समय-समय पर पृथक से निर्देश जारी किए गए है। उन निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें। दरगाह, कब्रिस्तान आदि स्थानों पर किसी भी स्थिति में भीड़ एकत्रित न करें।
Leave A Comment