महासमुंद : ज़िला आबकारी विभाग की अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

महासमुंद : लॉक डाउन के दौरान महासमुंद कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशन एवं ज़िला आबकारी अधिकारी श्री दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में आज शुक्रवार को आबकारी विभाग द्वारा महुआ शराब पर बड़ी कार्यवाही की गयी। मुखबिर की सूचना मिलने पर आबकारी दल द्वारा जाँच के दौरान आरोपी कुंजमन दास पिता अंजोर दास, जाति पनका उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम बरोली थाना बसना जिला महासमुंद कुल 15 ली. महुआ शराब बरामद किया गया। आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत गिरफ़्तार किया गया तथा क़ब्ज़े आबकारी लिया गया ।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री वतन चौधरी के साथ नगर सैनिक शिरीष भोई, रमेश मोहन्ती एवं तारेश हरवंश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Leave A Comment