महासमुंद : दावा-आपत्ति आवेदन 26 मई तक कर सकते है ई-मेल
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राज्य आपदा मोचन निधि अंतर्गत जिले में कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम, नियंत्रण एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आगामी तीन माह के लिए अस्थायी नियुक्ति अंतर्गत स्वीकृत पदों पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महासमुन्द के द्वारा ई-मेल आईडी में आवेदन आमंत्रित किया गया। आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक स्टाफ नर्स पद प्राप्त आवेदनों के आधार पर पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची, दावा-आपत्ति सूचना एवं आवेदन पत्र का प्रारूप महासमुन्द जिले की वेबसाईट ूूूण्उंींेंउनदकण्हवअण्पद में अपलोड कर दी गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी आवश्यकतानुसार स्टाफ नर्स पद के लिए जारी सूची एवं सूचना का अवलोकन करते हुए 26 मई 2021 शाम 05ः30 बजे तक निर्धारित प्रारूप में दावा-आपत्ति आवेदन ई-मेल ेकतीिमंसजीउंींेंउनदक/हउंपसण्बवउ में प्रेषित कर सकते हैं। निर्धारित तिथि व समय के पश्चात् दावा आपत्ति स्वीकार/मान्य नहीं की जाएगी। दावा-आपत्ति आवेदन के संबंध में विस्तृत विवरण व नियम शर्तें जिले की वेबसाईट में अवलोकन किया जा सकता हैं।
Leave A Comment