महासमुंद : कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों की ली बैठक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रगतिरत् निर्माण कार्यो में गति लाएं: कलेक्टर श्री डोमन सिंह

महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के अंतर्गत जिले में चल रहें विकास निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से बारी-बारी से जानकारी लेते हुए कहा कि राज्य शासन के अंतर्गत स्वीकृत सभी फ्लैगशिप योजनाओं में तेजी लाते हुए जिले के सभी निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करें और उनकी सतत् माॅनिटरिंग भी करते रहें। उन्होंने कहा कि निर्माण गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का कोई समझौता न किया जाए। सड़क, मरम्मत, रपटा, पुल-पुलियों के प्रगतिरत् निर्माण कार्यों को वर्षा ऋतु के पूर्व ही पूरा कराएं।
बैठक में लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि महासमुन्द शहर के तुमगांव रेलवे क्राॅसिंग में ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य प्रगतिरत् है। जिसे नवम्बर 2021 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसी प्रकार सरायपाली विकासखण्ड के अमरकोट पलसापाली मार्ग के बीच नाला में पुल निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, जो दिसम्बर 2021 तक पूरा होगा। इसी तरह महासमुन्द के चैकबेड़ा-गहनाघाट पर मचका नाला पर पुल निर्माण, कुटगुुना-गड़बेड़ा मार्ग पर सूखानाला पर पुल निर्माण एवं झलप तेलीबांधा मार्ग में पुल निर्माण पहुॅच मार्ग का कार्य प्रगति पर है। जिसे 30 जून 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। किशनपुर खैरखुटा मार्ग पर नाला में पुल निर्माण कराने के लिए 20 मई 2021 को निविदा स्वीकृत कर कार्यादेश जारी किया गया है।
इसके अलावा लोहारडीह-बंजारी-तुमगांव मार्ग, बनपचरी-बरेकेल-धनगांव एवं गहनाखार-छिंदपाली-लिमगांव पहुॅच मार्ग के माध्य लात नाला पर पुल निर्माण का कार्य कराया जाएगा। इन तीनों कार्यों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जून 2021 के अंतिम सप्ताह तक स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी। कलेक्टर ने बागबाहरा, सरायपाली एवं महासमुन्द के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को निर्देशित करते हुए कहा है कि वे भू-अर्जन के प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ कार्रवाई करें।
इसी तरह जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जिले में 03 जलाशय, 01 बैराज, 08 व्यपवर्तन और 15 नहर लाइनिंग कार्य कुल 27 योजनाओं को निर्माण कार्य जारी है। इनमें से 05 कार्य जून 2021 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसी तरह मनरेगा के अंतर्गत 87 नहर मरम्मत एवं स्टाॅप डेम निर्माण कार्य प्रगतिरत् है, जिसकी कुल लागत 1280 लाख रूपए है। छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के 03, अधोसंरचना एवं पर्यावरण मद के 05 एवं मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ के तहत 11 कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इसी तरह मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत् बागबाहरा विकासखण्ड के ठोंगा से धौराभांठा एवं महासमुन्द विकासखण्ड के नांदगाॅव चण्डी मंदिर से बेलसोण्डा का कार्य आगामी 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। इसी तरह पिथौरा विकासखण्ड के कौड़िया से बरेकेल खुर्द, घोंच-घोघरा-हुनमानडीह एवं परधिया साॅई सरायपाली से ठेलकोदादर का निर्माण कार्य 15 जून तक पूरा किया जाएगा।
इसी तरह जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में 07 रेट्रोफिटिंग योजनाओं के लिए आॅनलाईन निविदाओं में निविदा प्राप्त हुए न्यूनतम दरों पर अनुमोदन एवं चर्चा किया गया। कुल योजना 260 जिसमें से 151 निविदा के लिए आमंत्रण प्राप्त हुए है। इनमें से 26 का वर्क आॅर्डर जारी किया जा चुका है। जिला जल जीवन मिशन के अंतर्गत 22 नग नवीन फ्लोराईड रिमूव्हल प्लाॅट की स्थापना के लिए प्राशसकीय स्वीकृति प्रदाय की गयी। इसी तरह अन्य निर्माण कार्यों के बारें में विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
Leave A Comment