ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : राजीव गांधी किसान न्याय योजना- सभी श्रेणी के भू-स्वामी एवं वन पट्टाधारी कृषक योजना का लाभ लेने हेतु पात्र होंगे

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
लाभ उठाने किसानों को पोर्टल पर 1 जून से 30 सितम्बर तक करना होगा पंजीयन

कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को दिए समुचित कार्यवाही के निर्देश
No description available.

महासमुन्द : छत्तीसगढ़ में फसल विविधीकरण, उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने, फसल की काश्त लागत की प्रतिपूर्ति कर कृषकों की आमदनी में वृद्धि के उद्देश्य से राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत खरीफ 2021 से लागू प्रावधानों के क्रियान्वयन को लेकर छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है। इसी सिलसिले में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष मेें कृषि, भू-अभिलेख, उप पंजीयक सहकारिता, खाद्य, लीड बैंक अधिकारी सहित जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत्-प्रतिशत् पालन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समुचित कार्यवाही के साथ ही विभिन्न प्रचार माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को अनिवार्य रूप से पंजीयन कराना होगा। पंजीयन राजीव गांधी न्याय योजना के पोर्टल पर 1 जून से लेकर 30 सितम्बर तक किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस योजनांतर्गत सभी श्रेणी के भू-स्वामी और वन पट्टाधारी कृषक पात्र होंगे। संस्थागत् भू-धारक, रेगहा, बटाईदार और लीज खेती करने वाले कृषक इस योजना के पात्र नहीं होंगे। इस योजना के तहत् खरीफ-2021 से धान के साथ खरीफ की प्रमुख फसल मक्का, कोदो-कुटकी, सोयाबीन, अरहर तथा गन्ना उत्पादक कृषकों को प्रतिवर्ष प्रति एकड़ मान से 9000 रूपए आदान सहायता राशि दी जाएगी।
वर्ष 2020-21 में जिस रकबे से किसान द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान विक्रय किया था, यदि वह धान के बदले कोदो-कुटकी, गन्ना, अरहर, मक्का, सोयाबीन, दलहन, तिलहन, सुगंधित धान, अन्य फर्टिफाइड धान, केला, पपीता लगाता है अथवा वृक्षारोपण करता है, तो उसे प्रति एकड़ मान से 10,000 रूपए आदान सहायता राशि दी जाएगी। वृक्षारोपण करने वाले कृषकों को तीन वर्षों तक आदान सहायता राशि दी जाएगी।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook