ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड की दूसरी डोज आज लगेगी

 द न्यूज़ इंडिया दमाचार सेवा 

 
महासमुन्द सहित सभी विकासखण्डों के 20 स्वास्थ्य केन्द्रों पर होगा टीकाकरण
No description available.

महासमुन्द : महासमुन्द सहित जिले के पाॅचों विकासखण्ड के 20 स्वास्थ्य केन्द्रों में कल मंगलवार 1 जून से 45 से अधिक उम्र के हितग्राहियों को कोविशिल्ड की दूसरी डोज लगायी जाएगी। टीकाकरण अधिकारी डाॅ अरविन्द गुप्ता ने बताया कि 45 उम्र से अधिक आयु के हितग्राहियों को महासमुन्द जिला अस्पताल में को-वैक्सीन हितग्राहियों को द्वितीय डोज लगायी जाएगी। टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा। 45 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड महामसुन्द में जिला अस्पताल सहित 7 स्वास्थ्य केन्द्रों जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगाॅव, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा, प्राथ.स्वा. केन्द्र बिरकोनी, प्राथ.स्वा. केन्द्र झलप, प्राथ.स्वा. केन्द्र खट्टी, प्राथ.स्वा. केन्द्र पटेवा में लगायी जाएगी। इसी प्रकार सरायपाली विकासखण्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथ.स्वा. केन्द्र तोषगांव में टीकाकरण होगा।

पिथौरा के पाॅच स्वास्थ्य केन्द्रों में वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगायी जाएगी। ये केन्द्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा, स्वास्थ्य केन्द्र सांकरा, सल्डीह, पिरदा और प्राथ.स्वा. केन्द्र बम्हनी है। बागबाहरा ब्लाॅक के चार स्वास्थ्य केन्द्रों में 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड की दूसरी डोज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा, प्राथ.स्वा. केन्द्र कोमाखान, प्राथ.स्वा. केन्द्र खल्लारी और प्राथ.स्वा. केन्द्र खम्हरिया में लगायी जाएगी। इसी प्रकार बसना ब्लाॅक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथ.स्वा. केन्द्र लम्बर में टीकाकरण होगा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook