ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : कलेक्टर श्री सिंह ने बसना के गांवों का किया दौरा

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
छिर्रालेवा के अनुपयोगी बंद खदान, ठूठापाली के गौठान, मेढ़ापाली के क्वारेंटाईन सेंटर एवं लम्बर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया अवलोकन
No description available.

महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बीते बुधवार को बसना विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला मेढ़ापाली में बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटर पहुंचे। वहाँ उन्होंने प्रवासी श्रमिकों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना और उनके स्वास्थ्य, भोजन के संबंध में जानकारी ली। श्री सिंह ने कहा कि वे अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए क्वारेंटाईन नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की सलाह को मानें। कोई दिक्कत या तकलीफ होने पर स्थानीय स्वास्थ्य कर्मी या कंट्रोल रूम को सूचित करें।
No description available.

    कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणजनों से कोरोना से बचाव के लिए सजग-सतर्क रहने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग और बार-बार हाथ धोने का आग्रह किया। क्वारेंटीन श्रमिकों ने बताया कि वे 01 जून 2021 को वापस आकर यहां रह रहें हैं। यहां पर 12 लोग रह रहें हैं, सभी एक ही परिवार से हैं। कार्य के सिलसिले से उत्तरप्रदेश में जाकर ईंट भट्ठे में कार्य कर रहे थे। यहां आने पर पंचायत के लोगों ने क्वारेंटाईन सेंटर में ठहराया है। उन्हें राशन बनाने के लिए सभी प्रकार की आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी लोगों की स्वास्थ्य की जाॅच की गई है, हम सभी लोग स्वस्थ हैं।
No description available.

कलेक्टर श्री सिंह इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लम्बर पहुंचे। जहां पात्र व्यक्तियों का चल रहे टीकाकरण की कार्रवाई देखी। टीकाकरण कराने आए लोगों से स्वास्थ्य के संबंध में बातचीत की। साथ ही उन्होंने महिला-पुरूष वार्ड, ओपीडी कक्ष सहित स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र में विद्युत लाईन के थ्री फेज कनेक्शन, बैटरी बैकअप एवं इनवर्टर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
No description available.
    
कलेक्टर ने ग्राम छिर्रालेवा के बंद अथवा अनुपयोगी खदान का भी अवलोकन किया। उन्होंने यहां आर्थिक गतिविधियाँ शुरू करने के जरूरी निर्देश दिए। 
 
अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आसपास के शासकीय भूमि को चिन्हाकित कर समतलीकरण करने, उपेक्षित खदान का लंबाई चैड़ाई, गहराई के अनुसार शीघ्र कार्ययोजना पर अमल करने, प्रदर्शन के तौर पर प्लान्टेशन, खदान के पानी में मछली पालन करने सहित अन्य आवश्यक कार्य कराने को कहा।
इसके उपरान्त कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने ग्राम ठूठापाली के स्वालंबी गौठान का निरीक्षण किया। 

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को गौठान में नैपियर घास, नीम, करंज सहित अन्य औषधि छायादार पौधा लगाने, पोषण बाड़ी बनाने को कहा। वर्मी टांका में कम्पोस्ट खाद बनाने की प्रक्रिया को सुचारू रूप से जारी रखें। साथ ही उन्होंने गौठान में कार्य कर रहें स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों को महिला स्व-सहायता समूह को उनके द्वारा विक्रय किए गए वर्मी कम्पोस्ट खाद का भुगतान समय पर कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, सीएमएचओ डाॅ एन.के. मंडपे, एसडीएम श्री बी.एस. मरकाम, कृषि विभाग के उप संचालक श्री एस.आर. डोंगरे, खनिज अधिकारी श्री एच.डी. भारद्वाज, मत्स्य विभाग के सहायक संचालक श्री मेहरा, तहसीलदार श्री आर.पी. बघेल, जनपद सीईओ श्री सनत महादेवा सहित जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook