ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : 74  लोगों  की जाँच रिपोर्ट क़ोरोना पॉज़िटिव आयी, 100 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर घर गए

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
बागबहारा ब्लॉक के लिए आज का दिन  राहत भरा रहा यहाँ से आज एक भी व्यक्ति की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव  नही

महासमुंद : महासमुंद जिले में आज शुक्रवार 4 जून को 74 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है।  सर्वाधिक पिथौरा विकासखंड से 43 लोगों की जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी। महासमुंद ब्लॉक में 14, सरायपाली में 11 और बसना में 6 जाँच पॉज़िटिव आयी। आज का दिन बागबहारा ब्लॉक के लिए राहत भरा रहा यहाँ से आज एक भी व्यक्ति की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव  नही आयी । 

    ज़िला स्वास्थ्य की बुलेटिन के मुताबिक़ जिले में आज को 2125 कोरोना संदिग्ध  व्यक्तियों की जाँच की गई। जिसमें 74  लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। आज की जाँच आरटीपीसीआर से 28, ट्रू नाट से 389 और एंटीजन से 1449 टेस्ट  किए गए। 

     आज एक्टिव मरीज़ों की  संख्या 1057है । आज तक कुल केस 30729 आए। इनमें से 29324 पूरी तरह स्वास्थ्य होकर सुरक्षित अपने घर पहुँच गए है। आज 100 कोरोना पॉज़िटिव ठीक होकर गए है । आज एक कोरोना पॉज़िटिव व्यक्ति की मृत्यु की खबर है ।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook