ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : योगाभ्यास करते हुए आसन, प्राणायाम 5 से 10 मिनट का वीडियो बनाकर भेजें

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
महासमुंद : उपसंचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह ने जिले के गणमान्य नागरिकों, विद्यार्थियों के साथ जिलाधिकारियों से अनुरोध किया कि योगाभ्यास करते हुए (आसन, प्राणायाम, बंद अथवा मुद्रा) 05 से 10 मिनट का वीडियो बनाकर व्हाट्सएप नंबर 8962346176 ,9907982410 भेजने का कष्ट करें ताकि वर्चुअल योग मैराथन दिनांक 21 से 22 जून को 24 घंटे तक ऑनलाइन चलने वाले वीडियो में महासमुंद जिले की 01 घंटे की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने  सभी वीडियो 17 जून  की शाम तक भेजने का का आग्रह किया। उन्होंने प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक मीडिया सहित  सोशल मीडिया से भी अपील की है ।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook