महासमुन्द : छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन में भाग लेने प्रतिभागी अब 20 जून 2021 तक कर सकते हैं ऑनलाइन पंजीयन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : इस मैराथन में सम्मिलित होने के लिए प्रतिभागियों के उत्साह को देखते हुए शासन ने पंजीयन की अंतिम तारीख 15 जून से बढ़ाकर अब 20 जून 2021 तक कर दिया गया है।प्रतिभागी http://jansampark-cg-gov-in/yogwithchhattisgarh/Registration-aspÛ लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है।सभी पंजीयनकर्ताओ को डिजिटल प्रणाम पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही हर जिले के प्रथम 100 पंजीयन को टीशर्ट प्रदान किया जाएगा।समाज कल्याण विभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथनश् में भाग लेने हेतु आवेदक को योगासन करते हुए अपना फोटो/वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर #yogwithchhattisgarh के साथ शेयर करना है। इसके अलावा प्रतिभागी अपना फोटो/वीडियो [email protected] पर मेल भी कर सकते हैं।
नगरीय क्षेत्रों में डोर-टू-डोर पौधा वितरण करें
श्री सिंह ने नगरीय क्षेत्रों में वाहन लगाकर सभी के यहां डोर-टू-डोर पौधा वितरण करें। इसके लिए एसडीएम, एसडीओ फॉरेस्ट समन्वय करें। जिले के सभी नर्सरी में गुणवत्ता युक्त पर्याप्त पौधें हैं। प्रत्येक विकासखण्ड में एक-एक बड़े स्थलों का वृक्षारोपण के लिए चयन करें। वहां जन सहभागिता के माध्यम से पौधरोपण कराएं। इस बार जिले में 06 लाख 65 हजार पौधरोपण करने का लक्ष्य है। जिन कार्यालयों के परिसर में पौधरोपण किया जा रहा है, वहां पौधरोपण अनिवार्य रूप से कराएं। ताकि पौधें जीवित रहें। प्रत्येक आंगनबाड़ी में मुनगे के कम-से-कम 05 पौधें ट्री-गार्ड के साथ अनिवार्य रूप से लगाएं।
Leave A Comment