ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : ज़िले में कोरोना की रफ़्तार पड़ी धीमी, सिर्फ 9 क़ोरोना पॉज़िटिव मिले

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
अब तक 30400 से हज़ार से ज़्यादा  पूरी तरह ठीक होकर अपने घर पहुँचें
              
महासमुंद : महासमुंद जिले में ज़िला प्रशासन बेहतर रणनीति,अधिकारियों कर्मचारियों,जनता के सहयोग और स्वास्थ्य अमले की कर्मठता के कारण ज़िले में कोरोना की रफ़्तार धीमी पड़ गयी है । अब ऊँगलियो में गिनती के ही कोरोना पॉज़िटिव मिल रहे है । आज गुरुवार  को सिर्फ़ 9 व्यक्तियों की जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है । वहीं आज  22 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर गए । ज़िले में अब तक कुल 31 हजार 044 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए जिनमें से 30 हजार 482  क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक होकर अपने घर सुरक्षित पहुँच गए है । आज की तारीख़ में जिले में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 207 है ।

ज़िला स्वास्थ्य से मिली आज की मेडिकल बुलेटिन में बताया की आज 01 हजार 573 कोरोना संदिग्ध  व्यक्तियों की जाँच की गई। जिसमें 9 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है । महासमुंद सहित ज़िले के सभी विकासखंडों में इकाई की संख्या में कोरोना पॉज़िटिव मिले है । महासमुंद और सरायपाली में 3 -3 और बसना, पिथौरा 
 
एवं सरायपाली में 1-1 कोरोना पॉज़िटिव मिले । यानि कुल 9 कोरोना पॉज़िटिव मिले । आज की जाँच आरटीपीसीआर से 270 , ट्रू नाट से 286  और एंटीजन से सबसे ज़्यादा 1017 टेस्ट  किए गए । इस प्रकार कुल 1573 टेस्ट किए गए ।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook