महासमुंद : कलेक्टर श्री सिंह ने किया टीकाकरण केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने टीकाकरण के लिए महिलाओं को किया प्रोत्साहित
दर्जन भर से अधिक महिलाओं ने तुरंत लगवाया कोविड-19 का टीका
टीका कराने पहुँचे युवाओं से भी पात्र लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने कहा

महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज महासमुन्द विकासखण्ड के टीकाकरण केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। । ज़रूरी स्वास्थ्य सुविधाओं और टीकाकरण व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया । उन्होंने पहले जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्राम तुमाडबरी एवं उप तहसील पटेवा के अंतर्गत पतईमाता पहुंचे। इस केंद्र पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग टीकाकरण कराने पहुंचे थे। उनसे चर्चा की और कहा कि अपने पात्र मित्र और नाते रिश्तेदार और पड़ोसियों को जिन्होंने अब तक कोविड का टीका नही लगवाया है उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करें । कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं नर्सों से चल रहे टीकाकरण कार्य के प्रगति की जानकारी लेते कहा कि यह ध्यान रखा जाए की वेक्सिन वेस्ट ना हो । लोगों को टीकाकरण संबंधी जानकारी अवश्य दी जाए । मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा बताया गया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के प्रथम चरण के टीकाकरण का कार्य हो चुका है। वर्तमान में द्वितीय चरण के टीकाकरण के लिए लोग आ रहें है। इसी तरह 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है ।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने टीकाकरण के लिए पहुंचे नागरिकों को वैक्सीन लगाने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वर्तमान में मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने, बार-बार हाथ को साबुन से धोने एवं कोविड-19 का टीकाकरण ही एक मात्र विकल्प है। जिससे हम कोविड-19 की बीमारी से बच सकतें है। कलेक्टर के समझाईश पर दर्जनों पात्र महिलाओं ने तत्काल टीका लगवाया। कलेक्टर ने महिलाओं को कहा कि आप लोग भी अन्य लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें।

जिससे घर, परिवार, समाज, गांव के लोगों को सुरक्षित रह सकें। इस दौरान पतईमाता ग्राम प्रमुख 65 वर्षीय श्री जानु राम ध्रुव ने बताया कि उन्होंने सर्वप्रथम कोविड-19 का प्रथम एवं द्वितीय चरण का बैक्सीनेशन कराया है और अन्य लोगों को भी कोविड-19 का वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर रहा हुं। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, एसडीएम श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी, नायब तहसीलदार श्री देवेन्द्र नेताम एवं श्री क्षीरसागर बघेल उपस्थित थे।
Leave A Comment