ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : कलेक्टर पहुंचे ग्राम पंचायत दाबपाली, सरपंच श्रीमती माहेश्वरी पटेल को किया सम्मानित

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
धामनतोरी में सी.सी.रोड निर्माण के लिए 5 लाख रुपए स्वीकृत 

रोका-छेका की व्यवस्था और  उसके फ़ायदे बताए
No description available.

महासमुंद : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून  का दिन महासमुंद ज़िले के बागबाहरा विकासखंड दाबपाली पंचायत की सरपंच श्रीमती माहेश्वरी पटेल के लिए ख़ास और यादगार रहा । दाबपाली पंचायत आश्रित ग्राम धामनतोरी ग्राम जो कि सम्पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त रहा, को पूर्ण वैक्सीनेट होने पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने गाँव पहुँच कर उन्हें शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया । श्रीमती पटेल ने कोविड टीकाकरण शतप्रतिशत कराने और लोगों में जागरूकता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । कलेक्टर ने इसके लिए उनका और ग्रामवासियों का धन्यवाद किया । उन्होंने कहा कि कोरोना की रफ़्तार धीमी ज़रूर हुई है ।पर पूरी तरह ख़त्म नहीं हुआ ।इसलिए भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और जाए तो मुँह पर मास्क अवश्य लगाए ।सामाजिक दूरी का पालन करें ।हाथों को भी धोते रहे । साफ़-सफ़ाई का ध्यान रखें । 

  कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने श्रीमती पटेल और गाँववासियो की माँग पर जर्जर मार्ग के लिए 5 लाख लागत की  सीमेंट कंक्रीट (सी.सी.) रोड भी स्वीकृत की । उन्होंने कहा कि मानसून समय पर आने से खेती-किसानी का काम भी शुरू हो गया है ।फसल बुआई का काम भी देखने मिल रहा है । फसल बुआई के कार्य के पूर्व खुले में चराई कर रहे पशुओं के नियंत्रण के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में रोका-छेका प्रथा का प्रभावी ढंग से लागू है । इसका उद्देश्य फसल उत्पादकता को बढ़ावा देना तथा पशुओं की खुली चराई से फसल को होने वाले हानि से बचाना है। इसके लिए पशुपालक और ग्रामवासियों द्वारा पशुओं को बांधकर रखने अथवा पहटिया की व्यवस्था गांवों सुनिश्चित करने में भी सहयोग करें और इसके अपने लोगों को बताए । रोका-छेका की व्यवस्था को लागू करने और उसके फ़ायदे लोगों  को बताए अपने सरपंच, पंच, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook