महासमुंद : 8000 से अधिक लोगों को वैक्सीन डोज़ लगी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : पूरे महासमुंद ज़िले में आज शुक्रवार को 8005 पात्र लोगों ने वेक्सिन की पहली और दूसरी डोज़ ली । ज़िले के स्वास्थ्य केंद्र समेत 300 सुरक्षित जगहों पर टीकाकरण किया गया । ज़िले मैं लक्ष्य का साढ़े छब्बीस प्रतिशत से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ । इस दौरान महिला और पुरुष टीकाकरण स्थल आकर टीका लगवाया ।
आज 18-45 उम्र और 45 से अधिक उम्र के पात्र व्यक्तियों का अलग-अलग केंद्रों ओर पहली और दूसरी डोज़ लगाने की व्यवस्था की गयी ।आज कोविडशील्ड और को-वेक्सिन की पहली और दूसरी डोज़ लगायी गयी । महासमुंद ब्लाक 53 केंद्रों ओर 1542 लोगों ने टीके लगवाए । बागबाहरा के 80 केंद्र पर 1520 पात्र व्यक्तियों का वेक्सिनेशन किया गया ,बसना में 50 टीकाकरण सेंटर में 1042 पहली और दूसरी डोज़ दी गयी ।इसी तरह पिथौरा विकासखंड के 69 कोविड 19 केंद्रों पर 1731 लोगों ने आकर कोरोना का टीका लगवाया ।वही सरायपाली ब्लॉक में 48 सेंटर पर सर्वाधिक 2170 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली ।
Leave A Comment