महासमुंद : जिले में कोरोना को पूरी तरह से कंट्रोल करने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य जोरों से चल रहा
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने घोड़ारी और बेलसोण्डा टीकाकरण केंद्रों का जायज़ा लिया
टीकाकरण कराने आए लोगों से की बातचीत

महासमुंद : जिले में कोरोना से निपटने के लिए रणनीति के तहत वैक्सीनेशन का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। पूरे ज़िले में कोविड टीकाकरण की प्रतिदिन कार्य योजना बना कर काम किया जा रहा है। अभी 18 से साल से ऊपर के सभी पात्र हितग्राहियों को टीका लगाया जा रहा है। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्लान अनुसार स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रथम एवं दूसरी डोज लगायी जा रही है।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह प्रतिदिन टीकाकरण प्रगति की जानकारी प्रति घंटे ले रहे है। गांव में मोबिलाइजेशन के लिए प्रचार-प्रसार, मुनादीआदि की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जिले में 45 से अधिक उम्र के लोगों को लक्ष्य से अधिक का पहली डोज लगायी जा चुकी है। वहीं 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण युद्धस्तर पर चल रहा है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज बारिश के बीच जिला मुख्यालय महासमुंद के नजदीकी गांव घोड़ारी एवं बेलसोण्डा के टीकाकरण केंद्र पर पहुँचे। वहाँ किए जा रहे टीकाकरण की जानकारी स्वास्थ्य अमलों से ली। उन्होंनें केन्द्र पर टीकाकरण कराने आए लोगों से चर्चा भी की।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि हम सभी लोगों को शासन द्वारा निःशुल्क में कोविड 19 का वैक्सीन लगाया जा रहा है। यह वैक्सीन कोविड 19 जैसे गंभीर वायरस के महामारी से निपटने में कारगर है। जितना जल्दी हम वैक्सीन कराएंगें, तो हमें कोरोना के संक्रमण से लड़ने में काफी मदद मिलेगी और हम अपने घर-परिवार, आस-पड़ोस एवं गांव को सुरक्षित रख पाएंगें।
आप सभी लोग जानतें है कि इस महामारी ने पूरे विश्व में लाखों लोगों को चपेट में लिया था और हजारोंं लोगों की इस महामारी के कारण अकाल मृत्यु भी हुई है। कलेक्टर श्री सिंह ने ज़िले की सभी पात्र लोगों से अपील की कि अगर कोरोना से बचना है, तो टीकाकरण जरूर लगवाएं। वैक्सीनआज के समय में जरूरत बन गई है। इससे कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से लोगों के टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण के लिए और अधिक से अधिक प्रगति लाने को कहा।
Leave A Comment