ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : कलेक्टर ने ली मंत्री की तैयारियों की समीक्षा

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

No description available.

 
महासमुंद : प्रदेश के लोक निर्माण, गृह एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू द्वारा 30 जून को महासमुंद में लोक निर्माण एवं गृह विभाग के अलावा जिला स्तरीय कामकाज की समीक्षा करेंगे। इसी सिलसिले में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी अपनी सटीक जानकारी पॉवरपॉईंट प्रेजेन्टेशन (पीपीटी) में अद्यतन कर लें और कल समय-सीमा की बैठक में इसकी जानकारी उपलब्ध कराएं।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि प्रभारी मंत्री 30 जून को पूर्वान्ह 11ः00 बजे पुलिस अधीक्षक सभाकक्ष में लोक निर्माण एवं गृह विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे। उसके बाद दोपहर 12ः30 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय कामकाज की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि हितग्राही मूलक विभिन्न योजना के अंतर्गत जो विभाग हितग्राहियों को सामग्री वितरण करना चाहते है उनकी सूची कल मंगलवार तक दे दें। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook