ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : मिनी स्टेडियम के बॉल बैडमिंटन ग्राउंड में किया गया वृक्षारोपण

  द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

No description available.

 
महासमुंद : खेल एवं युवा कल्याण एवं जिला बाल बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम के बॉल बैडमिंटन ग्राउंड में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं महासमुन्द विधायक श्री विनोद चंद्राकर, स्काउट गाईड संघ के जिला अध्यक्ष श्री दाऊ लाल चंद्राकर सहित जनप्रतिनिधिगण श्रीमती राशि महिलांग, बादल मक्कड़, निर्मल जैन, साहिल सरफराज, बबलू हरपाल, दीपक ठाकुर, खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे, राजेश शर्मा, नुरेंद्र चंद्राकर, राकेश थवाईत, मोबिन कुरैशी वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित थे।
No description available.

मुख्य अतिथि विधायक श्री चंद्राकर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी एक-एक पौधे की जिम्मेदारी ले। जिससे उन्हें बड़े होते तक उसका देखभाल करें। इस दौरान खिलाड़ियों ने भी पौधे की देखभाल करने की जिम्मेदारी ली। खिलाड़ियों की मांग पर उन्होंने स्टेज निर्माण करने की अनुमति प्रदान की गई। स्टेज निर्माण का कार्य नगर पालिका द्वारा किया जाएगा।
No description available.
 
 विधायक द्वारा अनुमति प्रदान करने की घोषणा करते ही बाल बैडमिंटन संघ के खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल रहा। कार्यक्रम का संचालन खेल अधिकारी श्री धृतलहरे द्वारा किया गया एवं बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा विधायक श्री चंद्राकर का स्टेज निर्माण की अनुमति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। खिलाड़ियों द्वारा अतिथियों को भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव अंकित लूनिया, त्रिपेश साहू, अभिषेक अंबिलकर, शुभम तिवारी, रमन सिंह ठाकुर, मुरली सिंह राजपुरोहित, रेशम सेंद्रे, माही व विभिन्न खेल संघों  बॉल बैडमिंटन बास्केट बॉल, संघ क्रिकेट संघ के खिलाड़ी व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook